चाँद के बारे में 40 रोचक तथ्य | 40 Amazing Facts About Moon In Hindi

Written by Ashish Kumar

Updated on:

About Moon in Hindi | Interesting Facts About Moon In Hindi | चांद के बारे में रोचक तथ्य व अनोखी जानकारी

Facts About Moon In Hindi: दोस्तों आज इस Post में हम चांद के बारे में रोचक तथ्यों (About Moon in Hindi) के बारे में पढ़ेंगे.

वैसे तो हम चाँद को बचपन से देखते हुए आ रहे हैं और बड़ों से चाँद के बारे में खूब किस्से व कहानियां सुनी है । लेकिन जैसे – जैसे हम बड़े हुए हमारे मन में कई तरह के सवाल उत्पन्न हुए जैसे चाँद की उत्पत्ति कैसे हुई ? चाँद कैसे बना ? चाँद का आकार कैसा है ? 

ऐसे ही कई और भी रोचक सवाल जो हमें जिज्ञासु बनाते हैं हमारे मन में उत्पन्न हुए । मानव ने चमत्कारिक रूप से विज्ञान में निरंतर प्रगति करते हुए अंतरिक्ष के विभिन्न रहस्यों और सवालों के जवाब खोज निकाले हैं ।

आज इस Article में हम चाँद से जुड़ें उन सभी सवालों के जवाब चाँद के बारे में रोचक तथ्य [Interesting Facts About Moon in Hindi] व चाँद की जानकारी (Moon in Hindi) के साथ जानेंगे।

Moon Facts In Hindi

Table of Contents

चांद के बारे में रोचक तथ्य व जानकारी [Facts About Moon in Hindi]

Que.(1) चाँद की उत्पत्ति कैसे हुई ? [Moon Facts in Hindi]

चन्द्रमा की उत्पत्ति के संबंध में एक लोकप्रिय सिद्धांत है जिसे Giant Impact Hypothesis कहते हैं । इसे Big Splash या फिर Theia Impact भी कहा जाता है ।

इस सिद्धांत के अनुसार लगभग 4.5 अरब साल पहले मंगल (Mars) के आकार का एक थिया (Thia) नामक ग्रह पृथ्वी (Earth) से टकराया था जिसके फलस्वरूप उत्पन्न हुए मलबे से चन्द्रमा का निर्माण हुआ था ।

यह मलबा पहले तो पृथ्वी के आसपास एक वलय के रूप में पृथ्वी की कक्षा में घूमता रहा । लेकिन धीरे – धीरे एक जगह इकट्ठा होकर चन्द्रमा बना ।

Que.(2) पृथ्वी से चाँद की दूरी कितनी है ? या पृथ्वी से चन्द्रमा कितनी दूर है ? [Moon in Hindi]

पूरे सौरमंडल में यदि कोई पृथ्वी के सबसे करीब है तो वह चन्द्रमा है । पृथ्वी की चन्द्रमा से औसत दूरी लगभग 3,84,400 किलोमीटर है । चाँद की कक्षा दीर्घवृत्ताकार है व पृथ्वी की तुलना में अपने अक्ष पर 5 डीग्री झुका हुआ है ।

इसलिए पृथ्वी से चाँद की दूरी हमेशा एक समान नहीं होती । यह दूरी हर समय 75 m/sec की रफ्तार से बदलती रहती है । इसलिए चन्द्रमा पृथ्वी से अधिकतम 4,05,105 किलोमीटर तथा न्यूनतम 3,63,105 किलोमीटर दूर रहता है ।

इन दोनों दूरियों से हम औसत दूरी निकालते हैं जो 3,84,400 किलोमीटर है । इसी को चन्द्र दूरी (Lunar Distance) कहते हैं ।

जब चन्द्रमा पृथ्वी से न्यूनतम दूरी (3,63,105 किलोमीटर) पर रहता है तो इसे पेरिजी (Perigee) कहते हैं और जब अधिकतम दूरी (4,05,105 किलोमीटर) पर रहता है तो इसे एपोजी (Apogee) कहते हैं ।

Que.(3) सूर्य से चंद्रमा की दूरी कितनी है ?

सूर्य से चन्द्रमा की दूरी लगभग पृथ्वी जितनी ही है । यह दूरी लगभग 15 करोड़ कि.मी. है । जब चन्द्रमा सूर्य के नजदीक होता है तब ये दूरी 14.7 करोड़ किमी होती है और जब चन्द्रमा सूर्य से अधिकतम दूरी पर होता है तब यह दूरी 15.5 करोड़ किमी तक पहुंच जाती है ।

Que.(4) चंद्रमा की आयु कितनी है?

वैज्ञानिकों ने Nasa के Apollo 14 Mission के द्वारा एकत्रित कियर गए Lunar Rocks Sample के अध्ययन से पता लगाया है कि चांद लगभग 4.51 Billion साल पहले बना था, मतलब चंद्रमा की आयु लगभग 4.51 बिलियन वर्ष है ।

Que.(5) चन्द्रमा का भार या वजन कितना है? [Moon Facts in Hindi]

वैज्ञानिकों के अनुसार चंद्रमा का भार/वजन लगभग 81 अरब टन है ।

Que.(6) चाँद पृथ्वी की परिक्रमा कितने दिनों में पूरी करता है? [Moon in Hindi]

चंद्रमा पृथ्वी की परिक्रमा करने में 27.3 दिन का समय लगाता है ।

Que.(7) चन्द्रमा किस गति से पृथ्वी की परिक्रमा करता है या चक्कर लगाता है?

चंद्रमा 3700 Km/घण्टे (2300 मील/घण्टे) की औसत गति से पृथ्वी का चक्कर लगाता है या परिक्रमा करता है ।

Que.(8) पृथ्वी बड़ी है या चंद्रमा बड़ा है?

पृथ्वी से चन्द्रमा बड़ा नहीं हैं बल्कि छोटा है ।

Que.(9) पृथ्वी, चंद्रमा से कितनी बड़ी है? [Moon Facts in Hindi]

चन्द्रमा का व्यास 3,476 किलोमीटर (2,159 मील) है, जो पृथ्वी के आकार का लगभग एक चौथाई है । मतलब पृथ्वी चन्द्रमा से लगभग एक चौथाई बड़ी है ।

Que.(10) चंद्रमा का वजन पृथ्वी से कितना कम है? [Moon in Hindi]

चन्द्रमा का वजन पृथ्वी से लगभग 80 गुना कम है ।

Que.(11) चन्द्रमा कैसे चमकता है?

चन्द्रमा खुद के प्रकाश से नहीं बल्कि सूर्य के प्रकाश से चमकता है । चाँद का सूर्य की तरह खुद का प्रकाश नहीं हैं क्योंकि चाँद एक उपग्रह है जबकि सूर्य एक तारा है । ग्रहों और उपग्रहों का अपना खुद का प्रकाश नहीं होता केवल तारों का होता है ।

चाँद के बारे में रोचक तथ्य ( 1 to 10 ) Interesting Facts About Moon In Hindi –

1. चांद धरती के आकार का केवल 27% है ।

2. चाँद का व्यास पृथ्वी के व्यास का सिर्फ चौथा हिस्सा है और लगभग 9 चाँद पृथ्वी में समा सकते हैं ।

3. चाँद का क्षेत्रफल अफ्रीका के क्षेत्रफल के बराबर है ।

4. चाँद का वजन लगभग 81,00,00,00,000 (81 अरब) टन है ।

5. चाँद का दिन का तापमान 180°C तक पहुँच जाता है जब कि रात का -153°C तक ।

6.अब तक सिर्फ 12 मनुष्य ही चाँद पर गए है । 1972 के बाद से, यानि कि पिछले 46 साल से चांद पर कोई मनुष्य नहीं गया ।

7. पूरा चाँद आधे चाँद से 9 गुना ज्यादा चमकदार होता है।

8. चाँद का सिर्फ 59% हिस्सा ही पृथ्वी से दिखता है ।

9. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि चाँद हर साल पृथ्वी से 4 सेंटीमीटर दूर खिसक रहा है । अब से 50 अरब साल बाद चाँद धरती के इर्द-गिर्द एक चक्कर 47 दिन में पूरा करेगा जो कि अब 27.3 दिनो में कर रहा है पर ऐसा होगा नहीं क्योंकि अब से 5 अरब साल बाद पृथ्वी सूर्य के साथ नष्ट हो जाएगी।

10. अगर आपसे पूछे कि चाँद ना होता तो क्या होता, नहीं पता तो चलिये जानिए अगर चाँद ना होता तो पृथ्वी पर दिन मात्र 6 घंटे का होता ।

चाँद के बारे में रोचक तथ्य ( 11 to 20 ) Interesting Facts About Moon in Hindi –

11. सौरमंडल के 181 उपग्रहो में चाँद का आकार 5 वें नंबर पर है।

12. चाँद पृथ्वी के चारो और घूमते समय अपना सिर्फ एक हिस्सा ही पृथ्वी की तरफ रखता है। इसलिए चाँद का दूसरा भाग आज तक पृथ्वी से किसी मनुष्य ने नहीं देखा लेकिन अंतरिक्ष यानों की सहायता से चांद के दूसरे हिस्से की तस्वीरें ली जा चुकी हैं ।

13. जब अंतरिक्ष यात्री एलन सैपर्ड चाँद पर थे तब उन्होंने एक Golf Ball को Hit मारा था जो कि तकरीबन 800 मीटर दूर तक गई ।

14. अगर आप का वजन पृथ्वी पर 60 किलो है तो चाँद की Low Gravity की वजह से चाँद पर आपका वजन 10 किलो ही होगा। यही कारण है कि चांद पर अंतरिक्ष यात्री ज्यादा उछल – कूद कर सकते हैं ।

15. चाँद पर पानी भारत की खोज है । भारत से पहले भी कई  वैज्ञानिको का मानना था कि चाँद पर पानी होगा परन्तु किसी ने खोजने की कोशिश नही की ।

16. Apollo -11 यान का चंद्रमा लैंडिग के समय बनाया गया Original टेप मिट गया था यह गलती से दोबारा इस्तेमाल कर लिया था ।

17. जब सारे अपोलो अंतरिक्ष यान चाँद से वापिस आए तब वह कुल मिलाकर 296 चट्टानों के टुकड़े लेकर आए थे जिनका द्रव्यमान ( वजन ) 382 किलो था।

18. नील आर्मस्ट्रांग जब पहली बार चांद पर चले थे, तो उनके पास Wright Brothers के पहले हवाई जहाज का एक टुकड़ा था।

19. नील आर्मस्ट्रांग ने चाँद पर जब अपना पहला कदम रखा था तो उससे जो निशान चाँद की जमीन पर बना, वो अब तक है, और अगले कुछ लाखों सालो तक ऐसा ही रहेगा । इसका कारण है चांद पर हवा नही है जो इसे मिटा दे ।

20. आपको जानकर आश्चर्य होगा  कि 1950 के दशक के दौरान अमेरिका ने परमाणु बम से चाँद को उड़ाने की योजना बनाई थी ।

चाँद के बारे में रोचक तथ्य ( 21 to 30 ) Facts About Moon in Hindi-

21. अमेरिकी सरकार ने चाँद पर आदमी भेजने और ओसामा बिन लादेन को ढूंढने में बराबर समय और पैसा खर्च किया : 10 साल और 100 करोड़ डॉलर ।

22.  Nasa ने चांद पर Wi-Fi कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध कराई है जिसकी 19 Mbps की स्पीड बेहद हैरतअंगेज है और यह अमेरिका का World Record है मतलब अब चाँद पर भी Internet चलेगा ।

23.  Moon पर मनुष्य द्वारा छोडे गए 96 बैग ऐसे है, जिनमें चाँद पर जाने वाले अंतरिक्ष यात्रियों का मल, मूत्र और उल्टी है।

24.  पृथ्वी पर अगर चंद्र ग्रहण लगा है तो चांद पर सूर्य ग्रहण होगा ।

25. चांद पर करीब 1,81,400 किलो का मानव निर्मित मलबा पड़ा हुआ है जिसमें 70 से अधिक अंतरिक्ष यान और दुर्घटनाग्रस्त कृत्रिम उपग्रह भी शामिल हैं ।

26. ये जानकर हैरानी होगी कि आपके मोबाइल फोन में अपोलो 11 यान के चंद्रमा लैंडिग के समय Use किये गए कंप्यूटर की तुलना में अधिक कंप्यूटिंग शक्ति है।

27. चंद्रमा गोल नही है, बल्कि यह अंडे के आकार जैसा है।

28. चंद्रमा की गुरुत्वाकर्षण शक्ति कम होने के कारण इसका कोई वायुमंडल नहीं है। वायुमंडन ना होने की वजह से सौर वायु और उल्कापिंड के आने का खतरा लगातार बना रहता है।

29. अमेरिकी सरकार ने चांद पर आदमी भेजने और ओसामा बिन लादेन को ढूंढने में बराबर टाइम और पैसा खर्च किया : 10 साल और 100 बिलियन डॉलर ।

30. Apollo-11 यान का चंद्रमा लैंडिग के समय बनाया गया Original टेप मिट गया था यह गलती से दोबारा इस्तेमाल कर लिया था ।

चाँद के बारे में रोचक तथ्य ( 31 to 40 ) – About Moon in Hindi-

31. यह आश्चर्यजनक हो सकता है लेकिन चांद की सतह पर बेहद अस्थिर और हल्का वायुमंडल मौजूद है। चांद पर पानी भी तरल नहीं बल्कि सॉलिड फॉर्म में मौजूद है। नासा के एलएडीईई प्रोजेक्ट के मुताबिक यह हीलियम, नीयोन और ऑर्गन गैसों से बना हुआ है।

32. Mans Huygons चाँद की सबसे ऊँची चोटी है । इसकी लंम्बाई लगभग 4700 मीटर है।

33. पृथ्वी का परिभ्रमण करने के दौरान चंद्रमा की विभिन्न प्रावस्थाएँ, जो पृथ्वी, चंद्रमा तथा सूर्य की सापेक्ष स्थिति में होने वाले परिवर्तनों के कारण उत्पन्न होती हैं । चंद्रमा की इन्हीं प्रावस्थाओं को नवचंद्र, पूर्णचंद्र आदि की संज्ञा दी जाती है ।

34. पृथ्वी के मध्य से चन्द्रमा के मध्य तक कि दूरी 3,84, 403 किलोमीटर है ।

35. चंद्रमा से आसमान नीला नहीं बल्कि काला दिखायी देता है क्योंकि वहां प्रकाश का प्रकीर्णन नहीं  है ।

36. वैज्ञानिको का मानना है कि आज से 450 करोड़ साल पहले ‘थैया’ नामक उल्का धरती से टकराया और धरती का कुछ हिस्सा टूट कर अलग हो गया जो कि चाँद बना ।

37. जब वैज्ञानिक एलन शेपर्ड यान पर थे तब उन्होंने Golf नामक ball को hit मारा जो लगभग 800 मीटर दूर गई ।

38. मनुष्य द्वारा चाँद पर छोड़े गए 96 बैग ऐसे है जिनमे मल ,मूत्र और उलटी है।

39. अगर पृथ्वी पर चंद्रग्रहण लग रहा हो तो चाँद पर सूर्य ग्रहण होगा।

40. चाँद का स्वयं का प्रकाश नहीं है बल्कि यह सूर्य की रोशनी चाँद पर पड़ने के कारण चमकता है ।

Conclusion: Interesting Facts About Moon in Hindi

मानव ने अंतरिक्ष में अपार सफलता हासिल की है लेकिन अभी भी हम ब्रह्माण्ड के कई रहस्यों को नहीं जान पायें हैं । अंतरिक्ष में छुपे उन्हीं रहस्यों और आपके और हमारे रोचक सवालों के जवाब दुनियाभर के वैज्ञानिक लगातार खोजते रहते हैं ।

आज आपने चाँद के बारे में जानकारी पढ़ी और चांद से जुड़े रोचक तथ्य (Interesting Facts About Moon in Hindi: Moon Facts in Hindi) के बारे में भी जाना । 

मैं उम्मीद करता हूँ आपको ये चाँद के बारे में जानकारी और Interesting Facts about Moon in Hindi से काफी कुछ सीखने को मिला होगा । ऐसे ही Amazing Facts पढ़ने के लिए नीचे दिए Links पर Click कर सकते हैं । 

अगर ऊपर दी गई चाँद की जानकारी में कोई जानकारी रह गई है या Facts About Moon in Hindi में कोई Fact है जो इस Post में नहीं हैं तो कृपया Comment में जरूर बताएँ हम उन्हें इस Post में Add करेंगे ।

Moon Facts in Hindi:  चाँदके बारे में 40 रोचक तथ्य [40 Interesting Facts About Moon in Hindi] –इसे Social Media पर Share करें और ऐसे ही चौंकाने वाले रोचक तथ्य व अनोखी जानकारियाँ पढ़ने के लिए नीचे Links पर Click करें ।

Post Tags: Moon in Hindi, Moon Facts in Hindi, Facts About Moon in Hindi, Interesting Facts About Moon in Hindi

Ashish Kumar is the Founder of HindiCraze. He is a full-time blogger and SEO. He is sharing knowledge via this blog. He have another blogs too.

Leave a Comment