Whatsapp Chat Hide और Unhide कैसे करें [Best Secret Trick] – HindiCraze

Written by Ashish Kumar

Published on:

Whatsapp Chat Hide Kaise Kare ( How to hide whatsapp chat in Android Phone)

How to hide WhatsApp chat in Android phone


How to hide WhatsApp chat in Android phone

Whatsapp Chat Hide Kaise Kare: दोस्तों आज हम जानने वाले हैं कि Whatsapp Chat को Hide कैसे करें ? आज मैं आपको एक ऐसी Trick बताने जा रहा हूँ । Whatapp Chat Hide करने का यह सबसे आसान और Legal तरीका है जिसकी मदद से आप Whatsapp Chat को Hide कर सकते हैं । 


कई लोग है जो Whatsapp Chat Hide Kaise Kare के कई Feature के बारे में नहीं जानते हैं । यदि आप भी किसी का या अपने Bf या Gf का Chat छिपाना चाहते हैं तो ये Whatsapp Trick आपके काम आ सकती है ।

तो आज इस Post में हम सीखने वाले हैं कि Whatsapp Chat Hide Kaise Kare ?

इन्हें भी पढ़ें –

Whatsapp Chat को Hide क्यों करते हैं ?

ये तो आप खुद से Better कौन जान सकता है लेकिन Normally Whatsapp Chat Hide करने के कई कारण हो सकते हैं

आपके Phone में आपके Friend का Secret Chat हो सकता है या आपके Gf/Bf का Chat हो सकता है या हो सकता है आपकी किसी से Important Deals हो जिन्हें आप चाहते हैं कि कोई तीसरा व्यक्ति उसके बारे में नहीं जाने ।

हम जानते हैं कि यदि हमारे घर में एक ही Phone होता है तो उसे परिवार के सभी लोग चलाते हैं और बच्चे व बड़ों के हाथ मे भी Mobile जाता है ।
ऐसे में हमारे Chat को पढ़ने का या Whatsapp में कई ऐसे Chats भी होते हैं जिन्हें हम नहीं चाहते कि हमारा कोई दोस्त या Family Member देखे । 

जिन लोगों को इस Feature की जानकारी नहीं होती वे अपने Whatsapp Chat को Delete कर देते हैं । तो दोस्तों अब अपने Whatsapp Chat को Delet मत कीजिये बल्कि उसे Hide कर दीजिए ।

यह Whatsapp का एक ऐसा Feature है जिसके द्वारा आप आपके Whatsapp के सीक्रेट चैट को आसान Steps में Hide कर सकते हैं और उसे कोई नही पढ़ सकता ।


Whatsapp Chat Hide Feature :


इस Whatsapp Feature का नाम है – आर्काइव चैट्स ( Archive Chats ). Whatsapp के इस feature की मदद से आप Whatsapp के किसी भी Chat को Hide कर सकते हैं । कोई भी secret chat जिसे आप दिखाना नहीं चाहते इस feature की सहायता से आसानी से Hide कर सकते हैं ।


Whatsapp Chat को Hide कैसे करें ( How To Hide Whatsapp Chat ) –

Whatsapp Chat Hide करना बहुत ही आसान है । Whatsapp Chat को Hide करने के लिए नीचे दिए गए Steps को Follow करें – 


1. सबसे पहले Whatsapp Open करें ।


2. अब आप जिस भी Chat को Hide करना चाहते हैं उसे Long Press करें अर्थात कुछ देर तक दबाएं रखें ।


3. अब आपको ऊपर की तरफ Archive का Option या Symbole दिखाई देगा जैसा की नीचे Image में दिखाया गया है इस पर Click कर दें । 



4. अब आपका Chat Hide हो चुका है ।




Chat को Unhide कैसे करें ( How To Unhide Whatsapp Chat ) –


Chat को वापस Unhide करने के लिए नीचे दी गई Steps को follow करें – 


1. सबसे पहले Whatsapp Open करें । 


2. अब Whatsapp Chat Screen को Scroll करते हुए नीचे जाएँ ।


3. यहाँ पर आपको Archived Chats का Option दिखाई देगा इस पर Click करें ।


4. अब जिस Chat को Unhide करना है उसे Long Press करें और Unarchive के Option पर Click करें ।




5. अब आपका Whatsapp Chat Unhide हो जायेगा । 


इस तरह से आप अपने Secret Whatsapp Chat को Hide और Unhide कर सकते हैं ।


Final Words : 


आपने इस पोस्ट में जाना कि Whatsapp Chat को Hide Aur Unhide कैसे करें ? इस 

पोस्ट में हमने Step by Step समझाया है यदि आपको यह जानकारी पसन्द आई हो तो इसे आपके दोस्तों के साथ Share जरूर करें ।

आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें Comment में बताएं । यदि Whatsapp Chat Hide करने और Unhide करने में आपको कोई Problem आती है तो Comment करें और इस Post को Social Media पर Share जरूर करें ।

#Tags:

Whatsapp Chat hide kaise kare, whatsapp chat lock kaise kare, Whatsapp chat lock kaise kare

Ashish Kumar is the Founder of HindiCraze. He is a full-time blogger and SEO. He is sharing knowledge via this blog. He have another blogs too.

Leave a Comment