How To Start A Blog In 2024 – नया Blog कैसे शुरू करें

Written by Ashish Kumar

Updated on:

How to Start a Blog in Hindi, How To Start A Blog In 2024, Blog कैसे शुरू करें

दोस्तों यदि आप How To Start A Blog In Hindi? How To Start Blog in 2024 के बारे में जानना चाहते हैं तो आज हम आपको Blog शुरू करने की पूरी जानकारी इस Post में देने वाले हैं ।

मैंने इस Article को बहुत ही Research के बाद लिखा है और हर Point को Clear किया है जो हर नए Blogger को How To Start A Blog in Hindi सिखाने के लिए जरूरी होते हैं ।

इसलिए How To Start A Blog In Hindi ? Guide को अच्छे से समझकर पढ़ें और जानें Blogging से पैसे कैसे कमाएँ? तो चलिए जानते हैं कि Blog Kaise Shuru Kare ?

How To Start A Blog

Blog क्यों शुरू करें (Why To Start A Blog?)

How To Start A Blog In Hindi, Guide में हम आपको बताएंगे कि Blog बनाने से आपको कितने सारे फायदे हैं । आप Blogging करके पैसे कमा सकते हैं, अपना Network बना सकते हैं, Audience, Followers बना सकते हैं और अपनी पहचान भी बना सकते हैं ।

यदि आप एक Student हैं या कोई Job करते हैं तो Blog को आप एक Side Income Source या Passive Income Source बना सकते हैं या फिर आप एक Full Time Blogger भी बन सकते हैं और लाखों रुपये कमा सकते हैं लेकिन Blogging से पैसे कमाने में थोड़ा वक्त लगता है 

Blogging में लोग ये सोचकर आते हैं कि Blog बनाकर कुछ Articles लिख देंगे, Ads लगा देंगे, Affiliate Marketing कर लेंगे और फिर पैसे कमाने लगेंगे लेकिन ऐसा नहीं हैं ।

Blogging को जो सही तरीके से करता है सही Strategies को Follow करता है उसे Blogging आसान लगती है और जो नहीं करता उसके लिए Blogging मुश्किल होती है और वह कुछ ही समय में Quite कर देता है ।

Blogging के लिए आपके पास पर्याप्त रणनीति होना आवश्यक है क्योंकि वर्तमान में Blogging में काफी ज्यादा Competition हो चुका है । इसलिए How To Start A Blog in 2024 Guide में मैनें Genuine और Real तरीके के साथ Blog शुरू करने के बारे में जानकारी दी है ।

यदि आप ये सोच रहे हैं कि क्या 2024 में Blog सफल होगा ? तो आपको बता दूं कि 2024 Blog बनाने के लिए सही समय हैं क्योंकि इसमें दिनों दिन  Competition बढ़ता जा रहा है । इसलिए आपको अभी से Blog बना लेना चाहिए बिना देरी किये ।

Blogging से पैसे कमाने के लिए आपको 6 महीने से एक साल तक का समय लग सकता है क्योंकि मुझे भी Blogging से पैसे कमाने में 1 से डेढ़ साल का समय लगा है ।

इसलिए यदि आप कोई Job करते हैं या फिर Student हैं तो शुरू में आप Blogging को केवल Side Income Source की तरह ही करें और Job या फिर पढ़ाई Continue रखें । 

जब आपको लगे कि आपकी Income काफी अच्छी हो रही है और आपको Blogging को Full Time लेना चाहिए तब आप Full Time Blogger बन सकते हैं ।

Read Also: Google Web Stories क्या है? कैसे बनाएँ? Blog पर Traffic कैसे बढ़ाएं?

How To Start A Blog In Hindi

Blog बनाना कोई बहुत ही बड़ा और ज्यादा मुश्किल काम नहीं हैं । आज मैं आपको यहाँ How To Start A Blog in 2024 में बिल्कुल Real और सटीक तरीका बताने वाला हूँ ताकि आपका Blog भी सफल Blog बन सके और Blog से पैसे कमा सकें ।

चलिये अब How To Start Blog In 2024? से पहले जान लेते हैं कि Blog शुरू करने के लिए क्या चाहिए ?

Blog बनाने के लिए क्या चाहिए ?

Blog शुरू करने से पहले आपके पास कुछ चीजें होना आवश्यक है जिससे आप Blog बना सकें जैसे –

  • Laptop/Computer या Mobile
  • Internet

कई लोगों का सवाल होता है कि क्या Mobile से Blogging कर सकते हैं ? क्योंकि हर कोई Laptop या फिर Computer नहीं खरीद सकता तो आपको बता दूं कि आप Mobile से Blogging कर सकते हैं

लेकिन यदि आप कोई सस्ता सा Laptop ले सकते हैं तो और भी अच्छे तरीके से Blogging कर पाएंगे । Laptop पर आप Mobile से ज्यादा Fast काम कर सकते हैं और घण्टों का काम मिनटों में पूरा कर सकते हैं ।

Laptop से काम जल्दी होता है इसलिए आपका Time भी बचता है और आपको काम करने में आलस भी महसूस नहीं होते । Blogging करने के लिए आप 30 हजार तक का भी Laptop खरीद सकते हैं ।फिलहाल मैं भी Redmi Note 5 Pro Mobile से ही Blogging कर रहा हूँ । यदि Mobile से Blog में आपको कोई Problem आती है तो Comment में पूछ सकते हैं ।

How To Start A Blog In Hindi Step by Step:

Step 1. Select a Perfect Niche

Blog के Topic या विषय को ही Niche कहा जाता है । Blog बनाने से पहले Niche चुनना बहुत ही जरूरी है क्योंकि यदि आप सही Niche नहीं चुनते हैं तो आप बोर होकर उस Topic पर लिखना बंद कर देंगे ।

और 99% Bloggers यहीं पर गलती करते हैं और गलत Niche चुन लेते हैं जिससे वे कुछ ही दिन में बोर हो जाते हैं उन्हें लिखने के लिए Ideas नहीं मिलते और वे उस Niche को छोड़कर दूसरे Niche पर काम करने लग जाते हैं ।

पहली बात ये ध्यान रखें कि आप ऐसा Niche चुनें जिस पर आपको लिखना पसन्द है या आपको वह Topic बहुत ही ज्यादा अच्छा लगता है क्योंकि आप इस पर मन लगाकर लिख सकते हैं (how to start a blog in hindi)

दूसरी बात ये ध्यान रखें कि उस Niche से आपको Income होगी या नहीं मतलब उस Niche से पैसे कमाएँ जा सकते हैं कि नहीं ऐसे कई सारे Niches है जिन पर लोगों के Blogs है और वे उनसे लाखों रुपये कमा रहे हैं ।

Blogging में कई तरह के Topics हैं जैसे – Technology, Gadgets, Cooking, Fashion, Food, News Blog, Naukari Blog, Education Blog, Blogging, Affiliate Marketing आदि ।

यहाँ मैं आपको कुछ Ideas दे रहा हूँ ताकि आप सोच – समझकर Blog Niche चुन सकें, इससे आपको पता लग जायेगा कि आपने जो Niche चुना है वह Profitable Niche है या नहीं – How to start a blog in hindi

1. आप जो Niche चुन रहे हैं वह Profitable है या नहीं? – ये पता करने के लिए आपको पहले कुछ काम करने हैं जैसे –

  • आपने  जो Niche चुना है उस पर लिखने के लिए Content Ideas है या नहीं ।
  • आपने जो Niche चुना है उससे संबंधित Blogs को Check करें कि क्या उस पर लिखा जा रहा है ?
  • ऐसे कितने Blogs है जो उस Niche से अच्छे पैसे कमा रहे हैं ?
  • क्या लोग इस Niche से Related Google में Search करते हैं ?
  • यह भी देखें कि आप इस Niche से कितने पैसे कमा सकते हैं ?

2. Knowledge: ये भी देखें कि आपको उस Niche पर कितनी Knowledge है और यदि उस Niche से संबंधित जानकारी कम है तो आप उसे सीख सकते हैं या नहीं ।

3. Interest: क्या आपको उस Niche में Interest है ? क्या आप उस Niche पर बिना बोर हुए लिख सकते हैं ? यदि हाँ तो उस Niche को Select कर सकते हैं ।

Best Blog Niche Select करने के लिए मैंने एक Article लिखा है जिसे पढ़कर आप एक अच्छा Niche चुन सकते हैं । यहाँ मैने कुछ Topics के नाम भी बताएं हैं जो बहुत ही ज्यादा Popular है इसलिए इसे जरूर पढ़ें – 2024 में Blog बनाने के लिए कौनसा Topic चुनें ।

Step 2. Domain Name चुनें

Topic चुनने के बाद आपको अपने Blog का क्या नाम रखना है वो सोचना है और फिर किसी Company से उस नाम को खरीदना है । इसे हम Domain Name कहते हैं । जैसे मेरे Blog का नाम Hindicraze है ।

आपको अपने Blog का नाम Unique चुनना है जो ज्यादा बड़ा भी नहीं होना चाहिए ताकि किसी को याद रखने में दिक्कत नहीं आये । जैसे आप मेरे Blog का नाम आसानी से याद रख सकते हैं ।

Domain Name के अलग – अलग Extensions होते हैं जैसे .Com, .Net, .xyz, .Club etc. इनमें .com और .net Top Level Domain Name Extension हैं ।

इसलिए आपको .Net या .Com Domain ही खरीदना चाहिए क्योंकि ये Google में जल्दी ही Rank कर जाते हैं । आप देख सकते हैं मेरा Domain Name भी Top Level Domain है ।

Domain Name के बारे में और अधिक जानने के लिए आप हमारी ये Post पढ़ें इसमें मैंने Domain Name को अच्छे से Explain किया है – Domain Name क्या है और Domain Name के प्रकार

इसके अलावा आप ये Post भी जरूर पढ़ें जहाँ मैंने तीन Companies से Domain Name खरीदना बताया है – Domain Name कैसे खरीदें (Godaddy, Namecheap, Bigrock)

ये Popular Companies है और लगभग सभी लोग इन्हीं Compaies से Domain खरीदते हैं । यहाँ से आप कम Price ₹500 से ₹700 तक Domain Name खरीद सकते हैं ।

Step 3. सही Blogging Platform चुनें

How To Start A Blog in Hindi: Blog बनाने के लिए सही Platform चुनना बहुत ही जरूरी है क्योंकि इससे आपके Blog की Ranking पर बहुत ज्यादा असर पड़ता है । Blog बनाने के लिए दो तरह के Platforms है । 

एक Free Platform जिस पर आप Free में Blog बना सकते हैं और दूसरा Self Hosted Platform जिस पर Blog बनाने के लिए आपको कुछ पैसे खर्च करने पड़ेंगे ।

आप सोच रहे होंगे कि कौनसा Platform Best रहेगा तो मैं और दूसरे Successful Bloggers भी Self Hosted Platform को ही चुनने की सलाह देंगे क्योंकि इससे बढ़िया Platform है भी नहीं । बनाने में तो आप Free Platform पर भी Blog बना सकते हैं लेकिन वहाँ पर बहुत ही ज्यादा Limitations होती है ।

Free Blog बनाने के लिए सबसे ज्यादा Popular Free Platform Blogspot है जबकि यदि आपको Self Hosted Platform पर Blog बनाना है तो WordPress सबसे ज्यादा Popular और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला Platform है ।

US में 90% + Websites या Blog केवल WordPress पर ही Hosted है इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि WordPress सबसे अच्छा Blogging Platform है ।

वर्तमान में जितने भी Blogs है उनमें सबसे ज्यादा WordPress पर ही Hosted हैं

चलिये जानते हैं दोनों How To Start A Blog In Hindi, Platforms के बारे में

Free Platform (Blogspot, Tumblr)

यदि आप ये जानना चाहते हैं कि How to start a blog for free तो Blogspot और Tumblr Free में Blog बनाने की सुविधा देते हैं लेकिन जैसा कि आप जानते हैं Free में मिली सुविधाओं में हमेशा Limitations होती है जैसे –

First ये कि Free Platform पर Blog बनाने पर आपको Subdomain ही दिया जाता है जो कुछ इस तरह होता है –

  • hindicraze.blogspot.com
  • hindicraze.wordpress.com
  • hindicraze.tumblr.com

ये Subdomains बिल्कुल भी Professional नहीं लगते, ना Google में Rank कर पाते हैं । हालांकि आप इनमें खुद का Domain खरीदकर Add कर सकते हैं ।

Second ये कि Free Platform में Limited Features मिलते हैं आप अपने Blog को कभी Professional नहीं बना पाएंगे ।

Third ये: Blog पर पूरी तरह से आपका Control नहीं होगा आपको Company के Rules, Limited Updation के साथ काम करना पड़ेगा ।

Fourth: Blog पर आपका पूरा Control भी नहीं होता बल्कि Company के Owner के पास होता है जो कभी भी आपके Blog को आपसे बिना पूछे बंद भी कर सकता है ।

Fifth: Free Platform में आपको Coding की जानकारी होना बहुत ही जरूरी है क्योंकि इसमें बहुत जगह बार बार Coding की आवश्यकता पड़ती है ।

इसलिए मैं आपको Self Hosted Platform या कहें कि जहाँ थोड़े पैसे लगेंगे वहीं Blog बनाने की सलाह दूंगा क्योंकि वहाँ आपके Blog पर आपका पूरा अधिकार होता है और Google आपके Blog को Delete नही कर सकता

और आपको ऐसे Unlimited Features मिलेंगे जिनसे आप अपने Blog को Professional बना सकते हैं और आसानी से Blogging कर सकते हैं ।

यदि आप ये सोच रहे हैं कि How To Start A Professional Blog and Earn Money तो आपके लिए Self Hosted Platform ही सबसे बढ़िया है 

और यदि आप केवल Blogging के बारे में जानने के लिए ही Blog बनाना चाहते हैं पैसे Earn करने की नहीं सोच रहे हैं, और जानना चाहते हैं कि How to start blog for free तो फिर Free Blog भी बना सकते हैं ।

इन Free Platforms पर आप केवल एक साधारण लिखने वाला Blog ही बना सकते हैं जो कि ना तो Attractive होता है ना Professional. 

इन पर आप कभी भी Professional Website, Product Buying or Selling Website नहीं बना सकते इनके लिए आपको Self Hosted Platform का ही सहारा लेना पड़ेगा ।

How To Start A Blog For Free? 

Free Platform पर आपको कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है जैसे –

1. Blog का पूरा Control आपके पास नहीं होता ।

2. यहाँ पर आपको बहुत सारी Coding की आवश्यकता पड़ती है ।

3. बहुत ही कम Facilities मिलती है ।

4. Blog को अच्छा बनाने और Rank करवाने के लिए काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है फिर भी मुश्किल से ही बहुत समय के बाद Blog Rank हो पाता है वो भी पूरी तरह से नहीं ।

5. यहाँ पर Company द्वारा आपसे बिना पूछे आपके Blog को कभी भी Delete किया जा सकता है वो भी पूरे Data के साथ ।

Self Hosted Platform (WordPress.org)

How To Start a Blog यदि आप WordPress.org पर Blog बनाते हैं तो आपको बहुत ही जल्दी Result देखने को मिल जाता है क्योंकि यहाँ आपको Blog Professional और कामयाब बनाने के लिए Unlimited Amazing Features मिलते हैं ।

WordPress एक Best Self Hosted Platform (CMS – Content Management System) हैं जिसे दुनिया में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है ।

यदि आप How to start a professional blog in hindi की सोच रहे हैं तो WordPress.org ही सबसे बेहतर Platform है । यहाँ आपके Blog पर केवल और केवल आपका ही Control रहता है । How to start a blog in hindi

अगर किसी कारण से Google आपके Blog को Block भी कर देता है तो आपका डेटा जैसे – Blog Posts, Images, Videos, Files आदि Safe रहता है जिससे आप पहले जैसा Blog दूसरे Domain पर आसानी से बना सकते हैं ।

लेकिन वो Result आपकी मेहनत पर भी निर्भर करता है । किसी भी काम को करने में मेहनत बहुत ही जरूरी होती है जिसके बिना सफलता मिलना मुश्किल है ।

लेकिन Blogspot पर आप जितनी मेहनत करते हैं उसके मुकाबले उतनी मेहनत WordPress में करें तो Blogspot पर आपको 1 साल से भी ज्यादा का समय लग जायेगा जबकि WordPress पर आप 6 महीने में ही सफल हो सकते हैं ।

इसलिए यदि 2024 में आप How to start a Blog in 2024 सोच रहे हैं, तो Self Hosted Platform पर ही बनाना चाहिए लेकिन फिर भी कई लोग होते हैं जो पैसे Invest नहीं कर सकते तो आप Blogger पर भी Blog बना सकते हैं ।

लेकिन आपको एक दिन Self hosted platform की जरूरत पड़ने लगेगी और आपको पैसे लगाने पड़ेंगे इसलिए यदि आप शुरुआत ही WordPress.org से करें तो आपका समय भी खराब नहीं होगा और Blog भी अच्छा बनेगा, Earning भी जल्दी होगी ।

इसलिए यदि आप Blog से वाकई में कमाई करना चाहते हैं तो मेरी सलाह है कि बिना समय खराब किये WordPress पर ही Blog शुरू करें ना कि Free के चक्कर में रहें ।

WordPress.org पर Blog बनाने में कितना खर्च आएगा

शुरुआत में Blog पर Traffic कम ही होता है इसलिए आप लगभग $85 (₹6500) के खर्च में एक Professional Website या Blog बना सकते हैं ।

WordPress पर Blog बनाने के लिए आपको Hosting व Domain दोनों की आवश्यकता पड़ती है । Domain की Price एक साल के लिए Normally ₹300 से 1000 ($15) के अंदर होती है और Hosting की लगभग ₹3500

यदि आप दोनों को एक साल के लिए लेते हैं तो हर साल पूरा खर्च आपको लगभग ₹5000 ($60) के अंदर ही होगा ।

लेकिन ये आप कौनसी Web Hosting Choose करते हैं उस पर भी Depend करता है ।

मेरे हिसाब से आपको Bluehost Hosting पर Blog Setup करना चाहिए या आपका बजट कम है तो Hostinger Best है ।

मैं यहाँ दोनों Hosting पर Blog Setup करने का लगभग खर्च बता रहा हूँ

WordPress.org व Bluehost

How to start a blog in hindi के लिए Bluehost बहुत ही अच्छी Web hosting है और Low Cost में बहुत ही अच्छी Hosting Service देती है ।

Bluehost 3 तरह के Plan Offer करती है – 1. Basic, 2. Plus, 3. Choice Plus. मेरे हिसाब से आपको Plus वाला प्लान लेना चाहिए क्योंकि इसमें आप एक से ज्यादा Website Host कर सकते हैं ।

इसमें आपको ₹1399 का Domain भी Free में मिल जाएगा तो आपको Domain के लिए अलग से पैसे खर्च करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी ।

Plus Plan में एक साल का खर्च-

₹5508 + Free Domain of ₹1399 + Free SSL + Amazing Features Visit Bluehost

Plus Plan में दो साल का खर्च

₹8616 + Free Domain + Free SSL + Amazing Features Visit Bluehost

Plus Plan में तीन साल का खर्च

₹10764 + Free Domain + Free SSL + Amazing Features Visit Bluehost

WordPress.org व Hostinger

यदि आपका बजट थोड़ा कम है तो आप इसके साथ भी जा सकते हैं । इसमें How to start a blog in hindi के लिए कम खर्च में ही आपका Blog तैयार हो जाएगा ।

इसमें आपको तीन तरह के Plans देखने को मिलते हैं और अभी इस पर Offer चल रहा है तो 80% Discount मिल रहा है तो मैं आपको Premium Web Hosting ₹159/month वाले Plan की सलाह दूंगा क्योंकि इसमें आप ₹100 Websites बना सकते हैं और साथ ही कई Extra Features भी देखने को मिलते हैं जो बहुत ही जरूरी होते हैं ।

Watch Hostinger Offer

Hostinger में एक साल का खर्च

₹3172 Visit Hostinger 

Hostinger में 2 साल का खर्च

₹4512 Visit Hostinger

Hostinger में 3 साल का खर्च

₹6864 Visit Hostinger

Hostinger काफी Popular Hosting Company है यदि आपका बजट Low है तो आप इससे होस्टिंग खरीद सकते हैं और यदि आप Bluehost से Hosting खरीद सकते हैं तो Bluehost से ही खरीदें । How to start a blog in 2024

Step 4. अच्छी और Fast Web Hosting चुनें

जब आप Blog का Topic और नाम Decide कर लें उसके बाद एक अच्छी Web Hosting चुननी है । Web Hosting वह जगह होती है जहाँ आपके Blog के Articles, Images, Videos आदि Store रहते हैं ।

Hosting भी कई तरह की होती है जैसे – Shared Hosting, VPS Hosting, Dedicated Hosting, Cloud Hosting. 

लेकिन आप नया Blog बना रहे हैं इसलिए आपको Shared Hosting लेनी है । इसके बाद जब आपका Blog Heavy हो जाये और Traffic ज्यादा आने लग जाए तो दूसरे Plans पर Migrate कर सकते हैं ।

Web Hosting और प्रकार के बारे में अधिक जानने के लिए इस Guide को पढ़ें – Web Hosting क्या है और इसके प्रकार

Online Market में कई सारी Web Hosting Companies है लेकिन उनमें से कुछ Best Web Hostings के नाम मैनें यहाँ बताएं हैं जिनसे आप कम Price में Best Hosting खरीद सकते हैं ।

यदि आपका बजट कम है तो आप Hostinger से ही Hosting खरीदें क्योंकि आप नया Blog शुरू कर रहे हैं इसलिए आप Hostinger से Hosting खरीद सकते हैं । Hostinger नए Bloggers के लिए Best Hosting है ।

Hostinger Shared Hosting में हमें तीन Plans मिलते हैं जिनको लेकर नए Bloggers Hosting लेते समय Confuse रहते हैं की कौनसा Plan लिया जाए । मैं आपको दूसरा Plan जो कि Premium Plan है और जिसकी Price ₹159/month है लेने की कहूँगा 

क्योंकि इसमें आपको Extra Features मिलते हैं और इसमें आप 100 Blog/Websites बना सकते हैं जबकि ₹79 वाले Plan में केवल एक Website या Blog बना सकते हैं, 

इसलिए यदि आगे चलकर आप एक और Website बनाते हैं तो इसके लिए अलग से Hosting खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी और इस Plan में एक Free Domain Name भी दिया जाता है ।

Hostinger से आप एक साल के लिए बहुत ही Medium Price (लगभग ₹3000) में Web Hosting खरीद सकते हैं लेकिन यदि आप थोड़े से ज्यादा पैसे Invest कर सकते हैं तो Bluehost या फिर Greengeeks से Hosting खरीदें ।

Hostinger से Hosting कैसे खरीदें इसके लिए आपको हमारी ये Guide पढ़नी चाहिए – Hostinger से Hosting कैसे खरीदें? 

इसके अलावा आप और Company से Hosting खरीदना चाहते नहीं तो नीचे दी गई Guides से जान सकते हैं हालाँकि मैं New Bloggers को Hostinger ही Recommend करूँगा ।

जैसे ही आप Hosting खरीद लें उसके बाद आपका 70% काम पूरा हो जाएगा । 

अब आपको बस अपने Blog को Install करना है इसके लिए पहले आपको Hosting के Account में Login करके C Panel या H Panel में जाकर WordPress को Install करना है ।

Step 5. Install WordPress

WordPress Blog बनाने का बहुत ही अच्छा और सबसे अच्छा Platform है और यह बिल्कुल Free है बस आपको Hosting व Domain खरीदने होते हैं ।

WordPress ऐसा Platform है जहाँ आपको वो Features मिलते हैं जिनसे आप अपने Blog को Next Level पर पहुँचा सकते हैं और Professional बना सकते हैं ।

WordPress पर Blog बनाने के लिए आपको WordPress Application को Install करना है ।

सबसे पहले आपने जो Hosting खरीदी है उसके Account में Login करें Cpanel या Hostinger से खरीदी है तो H Panel में Login करें ।

और वहाँ से Domain में जाकर WordPress Install करें ।

इसके बाद सबसे पहले SSL Certificate Install करें और Domain को www के बिना example.com जैसे ही Install करें आगे www नहीं लगाएं ।

इसके बाद यदि आप Cpanel से Log Out हो जाते हैं तो Google Search Bar में https://yourdomain.com/wp-admin Type करके C Panel में Login कर सकते हैं ।

Step 6. Install Light Weight And Fast Loading Template

अब आपको अपने Blog को Design करना है और उसके लिए एक Light Weight Theme की जरूरत पड़ेगी । Newspaper 11, Generetepress, Astra ऐसी Themes है जो Light Weight और Fast Loading है । 

इनमें से आप किसी भी Template को Use कर सकते हैं । ये सभी WordPress में Free Available है लेकिन यदि आपको इनके Pro Versions Use करने है तो वो आपको खरीदने पड़ेंगे । हम अपने ब्लॉग में Generatepress Theme का इस्तेमाल कर रहे हैं।

Step 7. Install Important Plugins

WordPress में Plugins का बहुत ही Important Role होता है । इनकी मदद से Blog को Manage करना और Design करना बहुत ही आसान हो जाता है ।

ये Plugins आपकी Website को Rank करने में भी मदद करते हैं लेकिन केवल Important और जरूरी Plugins को ही Install करें क्योंकि ज्यादा Plugins के इस्तेमाल से Blog की Speed Slow हो जाती है ।

कुछ Important Plugins जो आपको अपने Blog में Install करने है –

  1. Yoast SEO या फिर Rank Math
  2. Wp Rocket
  3. Akismet Anti Spam
  4. Elementor Pro
  5. Smush
  6. Social Snap

जैसे ही सभी Plugins Install हो जाये आपको इसमें आपको Blog के Logo और Favicon जैसे Images Add करने है ।

इसके बाद आपका Blog पूरी तरह से तैयार है अब अपनी पहली Post लिखें ।

Step 8. Write Your First Post

मैं उम्मीद करता हूँ आपने How To Start A Blog In Hindi Guide से अपना Blog बना लिया होगा । इसके बाद आपको अपने Blog के Niche से Related Keyword पर एक अच्छी Informative Post लिखनी है ।

WordPress में Post लिखने के लिए Side में Posts वाले Option पर Click करें और फिर Add New पर Click करें ।

अब आप एक New और Fresh Content वाली Post लिखें ।

Blog से पैसे कैसे कमाएँ [How To Earn Money From Blogging?]

Bloggers का सबसे अधिक पूछे जाने वाला यही सवाल होता है How to start a blog and earn money, और सभी Bloggers नए – नए तरीके ढूंढते रहते हैं कि Blog से पैसे कैसे कमाएँ?

यदि आप Blog से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको भी अपनी Audience को Valuable Content उपलब्ध करवाना होगा ताकि आपके Blog से उनकी Help हो सके और उनका आपके Blog पर विश्वास बन सके ।

यदि आप ऐसा करने में कामयाब होते हैं तो आपके पास एक अच्छी खासी Audience होगी और उनका विश्वास भी ।

जब Blog पर अच्छा Traffic आने लगता है तो आप Blog से अच्छे पैसे कमा सकते हैं। Blog पर Traffic लाने के लिए आपको Blog का SEO करना होता है ।

यदि आप WordPress पर Blog बनाते हैं तो Plugins के जरिये SEO करना बहुत ही आसान हो जाता है जिससे Blog जल्दी Rank होता है और ज्यादा Traffic मिलता है। 

Blog से पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं जिनमें जो सबसे ज्यादा उपयोग किये जाते हैं उनके बारे में यहाँ जानकारी दे रहा हूँ। कई Pro Bloggers इनसे काफी अच्छा पैसा कमा रहे हैं।

1. Advertisement

यह Blog से पैसे कमाने का सबसे आसान व Popular तरीका है । इससे आप अपने Blog को Monetize करके लाखों रुपये कमा सकते हैं । इसके लिए आपको अपने Blog को किसी Advertise Company से Monetize करवाना होता है।

इसमें Google Adsense Advertise का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है । Google Adsense Google की एक Company है जो हमारे Blogs पर Ads Show करती है और जब हमारे Blog पर आने वाले Visitor उन Ads पर Click करते हैं तो उससे हमें Earning होती है ।

Google Adsense के Ads लगाने के लिए आपको पहले अपने Blog को Google Adsense के लिए Approve कराना पड़ता है । Google Adsense का Approval पाने के लिए आपके Blog को Google की शर्तों के अनुसार तैयार करना पड़ता है ।

जिसके बारे में मैंने इस Post में अच्छे से Explain किया है इसलिए इसे जरूर पढ़ें – Google Adsense Approve कैसे करें 2024

Google Adsense के अलावा और भी Ads Network है जिनके Ads आप अपने Blog पर लगा सकते हैं जैसे – Media.net

2. Affiliate Marketing

इसमें आपको और Companies के Products को Promote करना होता है । जब कोई Visitor आपके Blog पर आकर आपके दिए Link से उस Product को खरीद लेता है तो Company आपको Commission देती है ।

कई Online Companies है जो हमें उनके Products के Affiliate Link प्रदान करती है जैसे Amazon, Flipkart, Myntra आदि । जब हम इनके Products के Affiliate Link अपने Blog पर लगाते हैं और कोई हमारे Blog से उन्हें खरीद लेता है तो हमें उसका Commission मिलता है ।

इसके अलावा Blog से पैसे कमाने के लिए आप अपना खुद का कोई Product Sale कर सकते हैं या फिर जब आपका Blog Popular हो जाये तो और Companies के Products को Promote करके पैसे कमा सकते हैं ।

Conclusion: How To Start A Blog In Hindi

मैनें इस Post में Blog कैसे शुरू करें – How To Start Blog को Step By Step समझाया है । अब Blog शुरू करने की बारी आपकी है । यदि आप Professional Blog बनाना चाहते हैं तो WordPress पर ही Blog बनाएँ ।

मैं उम्मीद करता हूँ How To Start A Blog In 2024 जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी । अगर आपको कोई और जानकारी चाहिए तो आप Comment करके पूछ सकते हैं ।

यदि आपको हमारा ये Article How To Start A Blog In Hindi, How to start a blog and earn money in hindi पसन्द आया हो तो Comment में जरूर बताएँ ।

Post Title: How To Start A Blog In Hindi | How To Start Blog in 2024 | Blog Kaise Shuru Kare | How to start a blog and earn money.

Ashish Kumar is the Founder of HindiCraze. He is a full-time blogger and SEO. He is sharing knowledge via this blog. He have another blogs too.

Leave a Comment