Best Niche For Blogging 2022 | 2021 में Blog किस Topic पर बनायें ?

Written by Ashish Kumar

Published on:

Best Niche For Blogging In Hindi | 2022 में Blog किस Topic पर बनाए


Best Niche For Blogging 2021
Best Niche For Blogging In Hindi:
जब भी कोई Online पैसे कमाने के तरीकों में Blogging के बारे में जानता है तो सबसे पहले उसके दिमाग में एक ही प्रश्न आता है कि Blog किस Topic पर बनाएँ ?
तो आज हम Best Niche For Blogging 2021 in Hindi के बारे में जानने वाले हैं ताकि आपकी Blog किस Topic पर बनाएँ यह Problem Solve हो जाए

इस Post को पूरी जरूर पढ़ें क्योंकि ये Post नये Bloggers के लिए बहुत ही Interesting और Knowledgeable रहने वाली है ।


    Blogging Niche क्या है ? Niche के प्रकार

    Blogging Niche किसी Main Topic या Subject को कहा जाता है जिसके बारे में हम हमारी Site/Blog पर Posts लिखते हैं और जानकारी Share करते हैं ।


    जैसे मैं अपनी Site पर Blogging, SEO, Internet, Online Paise Kaise Kamaye etc विषयों से Related जानकारी Share करता हूँ तो हम इसे एक  Blogging Niche वाला Blog कहेंगे क्योंकि ये सब विषय Blogging से जुड़ें हैं ।

    अगर आप किसी Health Topic पर Blogging करते हैं तो यहाँ Health एक Blogging Niche हो जायेगा और अगर Fashion पर Blogging करते हैं तो Fashion एक Blogging Niche होगा ।



    Niche के आधार पर Blog भी अलग – अलग प्रकार के होते हैं जैसे –

    Niche Blog

    ऐसा Blog जिस पर केवल एक ही Topic से संबंधित Posts Publish की जाती है जैसे यदि आप केवल Fashion से ही संबंधित Posts Publish करते हैं तो इसे हम Niche Blog कहेंगे ।

    Michro Niche Blog

    ऐसा Blog जिस पर किसी एक Niche अंदर भी किसी Topic को चुनकर उस पर Posts Publish की जाती है जैसे यदि आप Gadgets के अंदर केवल Mobile Phones पर ही Posts लिखते हैं तो यह एक Michro Niche Blog होगा ।

    Multi Niche Blog

    ऐसा Blog जिस पर एक से ज्यादा Niche पर Posts लिखी जाती है जैसे एक ही Blog पर Internet, Blogging, Tech, Gadgets आदि पर Posts लिखी जाएगी तो यह एक Multi Niche Blog होगा ।
    वर्तमान समय में यदि आप Multiple Niche की जगह Michro Niche Blog पर काम करना चुनते हैं तो Multi Niche Blog के मुकाबले Michro Niche Blog के Success होने के Chances ज्यादा है ।
    Read More


    Best Blogging Niche Select करना क्यों जरूरी है ?

    आज Blogging में बढ़ते Competition को देखते हुए Blogging में सफल होने के लिए एक सही Niche या Profitable Niche का चुनना जरुरी हो जाता है ।

    बढ़ते Competition की वजह से आपको एक ही Niche/Topic के ऊपर बहुत सारे Blogs मिल जायेंगे ।


    साल 1991 की शुरुआत में Internet पर केवल 3 Websites मौजूद थी 

    लेकिन वर्तमान समय में 1 अरब 81 करोड़ से ज्यादा Websites मौजूद है और Live Data के अनुसार लगातार इनकी संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है ।

    मतलब Internet पर हर एक Second में तीन Websites बन रही है और इस वजह से Internet पर ढ़ेर सारी Information पहले से ही उपलब्ध है ।

    अब सवाल ये आता है कि 2022 में हम Blog किस Topic पर बनायें ? ताकि हम भी हमारी Information, Knowledge, जानकारी को इतनी सारी पहले से मौजूद Information के बीच सभी तक पहुँचा पाएँ


    मैंने कई लोगों के Quetions देखे और सुनें हैं कि Blogging से जल्दी और ज्यादा पैसे कैसे कमाएँ ?, Blog को जल्दी Rank कैसे करें ?, Blog किस Topic पर बनाएँ ? 

    ताकि वह जल्दी Rank हो और हम ज्यादा Earning भी कर पाएं ।

    कई लोग देखा – देखी में Blogging का Topic Select कर लेते हैं और फिर जब उस पर Work नहीं कर पाते, Traffic नहीं आता तो मजबूर होकर वह Blog छोड़ देते हैं ।

    और फिर किसी दूसरे Niche/Topic पर नया Blog बना लेते हैं । ऐसा करने से Time ही खराब होता है और Success भी देर से मिलती है ।

    सही Niche Select करने पर Blog के जल्दी Rank होने के Chances ज्यादा रहते हैं और Blogging से अच्छे पैसे कमाने के लिए भी सही Blogging Niche का चुनना जरुरी है

    क्योंकि आप Blogging से पैसे भी कमाना चाहते हैं और सभी Niches पर Earning भी अलग – अलग होती है ।

    तो अब आप समझ ही सकते हैं कि Bogging में Blogging Niche का एक बहुत ही Important Role होता है ।
    तो सबसे पहले आपको एक बेहतर Blogging Niche Select करना होगा तो चलिये आगे अब हम जानेंगे कि Blogging Niche Kaise Chune ?

    Blogging Niche Kaise Chune ?

    Blogging Niche को Select कैसे करें उसके बारे में हम कुछ Points जानेंगे ताकि आप समझ सके कि Blogging Niche कैसे चुनें ?

    Blogging Niche Select करने के किये तीन Point बहुत ही Important है और इन्हीं को ध्यान में रखते हुए आपको Niche Select करना चाहिए –

    1. Passion – ऐसा Niche चुनें जिस पर जुनून के साथ काम कर सकें ।
    2. Knowledge – चुने Niche पर आपको जानकारी होना चाहिए और कम है तो सीखने की उत्सुकता होना चाहिए
    3. Profitability – आपने जो Niche चुुुुना है उससे Income भी होना चाहिए ।
    यदि आपने जो Niche चुना है वो ऊपर दिए तीनों Points को संतुष्ट करता है तो नीचे दिए कुछ Points का भी Analysis करें ।

    1. अपनी पसंद/Interest का Topic चुनें

    दोस्तों ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए कई लोग हर दिन इस Field में उतर रहे हैं लेकिन कुछ ही दिनों में वो Blogging छोड़ देते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि शायद ही वे Blog से Earning कर सकें ।

    इसकी एक वजह होती है अपनी रुचि के अनुसार Blogging Niche Select नहीं करना जिसके चलते वे बोर हो जाते हैं ।

    Blog के लिए ऐसा Topic चुनें जो आपको पसन्द हो और साथ ही Income भी हो और उस पर काम करने में आपको मजा आये, ना तो थकान महसूस हो और ना ही आप बोर हो ।

    इसके साथ ही आपको उस Topic से संबंधित अच्छी जानकारी भी होना चाहिए और अगर नहीं भी है तो आप उस Topic को समझ और सीख सकें और उस पर अच्छे से काम कर सकें

    क्योंकि जब तक आपको खुद उस Topic की जानकारी नहीं होगी आप किसी दूसरे को उसकी जानकारी नहीं दे पाएंगे ।

    2. Search Volume

    आपने किसी Topic पर Post लिखी लेकिन Google में उसे कोई Search करने वाला ही नहीं है तो आपको Traffic कैसे मिलेगा और Income भी कैसे होगी ।

    तो ऐसे में आपको ऐसे Niche पर काम करना चाहिए जिसे पढ़ने वाले भी हो क्योंकि यदि आप ऐसे Niche पर काम करने लग जाये जिसे कोई Google में Search ही नहीं करता तो आपके Blog पर Traffic नहीं आएगा ।

    इसके लिए आप Google की मदद ले सकते हैं । आप जिस Topic पर Blog बनाने जा रहे हैं उससे संबंधित Keywords Search करें और देखें कि उन्हें कितने ज्यादा Search मिल रहे हैं ।

    उदाहरण के लिए आपने Traveling पर Blog बनाया और उसके लिए किसी Specific जगह के लिए Post लिखी जैसे – Best Place To Visit In India.
    अब इसके लिये आप Google में देख सकते हैं कि कितने सारे Keywords आ रहे हैं मतलब कितना ज्यादा इस Keyword से Related Search होता है ।
    तो मतलब आप इस पर Blog बना सकते हैं और लोगों को जानकारी दे सकते हैं लेकिन इस Field की Knowledge आपको होनी चाहिए ।

    3.Check Competition

    ये Point आज के टाइम में बहुत ज्यादा माईने रखता है क्योंकि Blogging में आजकल हर जगह काफी ज्यादा Competition हो चुका है ।
    इसलिए आप पहले Check करें कि आपने Blogging के लिए जिस Niche को Select किया है उस पर आपका Blog Rank होगा या नहीं या इस पर अपने Blog को Rank करवाने के लिए आपको कितनी ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी ।
    यदि Competition ज्यादा है और आपको यही Niche पसन्द है तो फिर Better होगा कि आप एक Micro Niche Blog बनाएं क्योंकि इसके Rank होने के Chances ज्यादा होते हैं ।

    5. Check Earning Methods.

    देखा जाए तो ये Point भी बहुत ही Important है । आप जो भी Niche चुने एक बार ये भी Research जरूर करें कि आप उससे किस प्रकार से Earning कर सकते हैं ।
    अलग – अलग Niche वाले Blogs से Earning के तरीके भी अलग – अलग हो सकते हैं या एक से ज्यादा भी जैसे – Advertising, Affiliate Marketing, Product Selling, Promoting आदि ।

    4. Test Your Ability

    वैसे तो आप जो भी Niche चुनेंगे वो सोच समझकर ही चुनेंगे लेकिन ये निश्चित करने के लिए कि आप उस Niche पर अच्छे से काम कर सकते हैं एक बार अपनी Ability Test जरूर करें ।
    लेकिन अभी तो आपने केवल Niche चुना है जिसके बारे में आपको ज्यादा Knowledge भी नहीं है तो फिर Test कैसे करें ? ये सवाल हर उस Blogger के मन में जरूर आएगा जिसने Topic थोड़ी बहुत जानकारी के आधार पर चुना है ।
    तो इसके लिए आप ये Point अपने आप पर Apply करें और फिर Decide करें कि आपने जो Niche Select किया है क्या आप उस पर काम कर सकते हैं ?
    1. आपने जो Niche Select किया है क्या वह आपको पसन्द है ?
    2. क्या आपको उस Niche पर Research करने में दिक्कत या आलस नही आते ?
    3. क्या आप इस Topic को बिना बोर हुए पढ़ और लिख सकते हैं ?
    4. क्या आप उस Topic पर बिना जानकारी और बिना रुचि के भी लिख और पढ़ सकते हैं ?
    5. क्या आप उस Topic को ध्यान से सीख सकते हैं ?
    यदि ऊपर दिए Que का Ans आप हाँ में देते हैं तो आपके अंदर उस Niche पर काम करने की Ability है ये आप खुद Decide कर सकते हैं ।
    इसके साथ ही आप उस Niche पर एक – दो Article लिखने की कोशिश करें ।

    5. क्या आप चुने गए Niche पर 50+ Posts लिख सकते हैं ?

    कई New Bloggers Blog तो बना लेते हैं और शुरू में लगातार Posts भी Publish करते हैं लेकिन कुछ महीनों बाद बोर होने लगते हैं या फिर उस Niche पर लिखने के लिए Topic नहीं मिल पाता ।

    जिससे फिर वो एक महीनें या दो महीनें में Posts Publish करने लगते हैं । ऐसा करने से Blog In active समझा जाता है और Google उसे Rank नहीं करता ।

    इसलिए आप पहले ही उस Niche पर Keyword Research कर लें और देखें कि आपका इस Topic पर कितनी रुचि है और आप इस पर Atleast 50 से ज्यादा Posts लिख सकते हैं या नहीं ।

    तो दोस्तों ये थे कुछ Important जिन पर ध्यान देना आवश्यक है । अब हम कुछ Niches के बारे में जानेंगे जो काफी Popular है और Earning भी अच्छी होती है ।

    10+ Best Blogging Niche Ideas 2021

    चलिये अब हम जानते हैं Most Profitable Blogging Niche Ideas के बारे में जिन पर आप Blog बना सकते हैं ।

    1. Technology

    यदि आप Technology में Interest रखते हैं तो ये Niche आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि हम Technology में काफी आगे बढ़ चुके हैं और आये दिन नई – नई Technologies लॉन्च होती रहती है ।

    Technology एक ऐसा Topic है जो हर दिन बढ़ता ही जा रहा है और बढ़ता ही रहेगा ।

    Technology एक बहुत ही बड़ा Niche है जिसके अंदर कई Topics है जैसे – Mobile, Gadgets, Computer, नई Technology की जानकारी आदि इनमें से किसी एक पर आप अलग से भी Blog बना सकते हैं ।
    इसलिए आप Technology पर Blog बनाकर लोगों को नई – नई Technologies के बारे में जानकारी दे सकते हैं । Advertiser Technology Niche पर ज्यादा CPC देते हैं जिससे आपकी Earning भी ज्यादा होगी ।
    इसके साथ ही Technology Niche में कई Topics पर Micro Niche Blogs भी बनाये जा सकते हैं जैसे – लोग Accessories खरीदते हैं तो वो Internet पर Best Accessories Under 500, 1000, 1500 etc Search करते हैं
    तो इस पर एक Michro Niche Blog बनाया जा सकता है जहां आप Best Products को Select कर उनका Review दे सकते हैं और उन Products को Promote करके Affiliate Marketing के जरिये भी Earning कर सकते हैं ।
    • New Launched Technology
    • Gadgets Review
    • Technology Review
    • Tech Science etc.

    2. Health & Fitness

    Internet पर Health Blog सबसे ज्यादा Search किये जाने वाले Blogs में से एक है क्योंकि बढ़ती बीमारियों और इसके प्रति बढ़ती सावधानियों ने Health की देख – रेख के लिए लोगों को काफी ज्यादा जागरूक करने का काम किया है
    इसलिए आजकल सभी लोग Healthy और Fit रहना चाहते हैं और अब वे इसका उपाय Online Internet पर Search करते हैं ।
    यदि आपको Health और Fitness से संबंधित जानकारी है और आपको Health Tips देना अच्छा लगता है तो ये Niche आपके बहुत ही काम का है क्योंकि आप इस पर Blog बनाकर लोगों को Health & Fitness Tips दे सकते हैं और Earning भी कर सकते हैं ।
    इसमें आप योगासनों, प्राणायामों, Exercise Madicines, Healthy Diet Food  आदि की जानकारी दे सकते हैं । इस Niche में आप एक Topic पर Michro Niche Blog भी बना सकते हैं ।
    लेकिन Health पर Blog तभी बनाएँ जब आपको Health Tips, Madicines आदि की अच्छी जानकारी हो क्योंकि एक गलत जानकारी कई लोगों का नुकसान कर सकती है ।
    कुछ Health से संबंधित Niche Ideas नीचे है –
    • Health Care
    • Running
    • Weight Gain
    • Weight Loss
    • Yoga Teaching
    • Fitness Tips etc.
    • Hair Care
    • Skin Care
    • Diet Tips
    • Food Tips
    • Yoga & Meditation
    • Medicines
    • Nutrition and Supplements आदि

    3. Fashion

    ये Niche भी Blog बनाने के लिए काफी ज्यादा Popular और फायदेमंद है । आजकल सभी लोगों में Fashion का चलन काफी ज्यादा है और दिनों दिन ये बढ़ता जा रहा है ।
    हजारों, लाखों की संख्या में लोग Online Internet पर Fashion Tips, Fashonable Clothes, Wearing Gadgets आदि Search करते हैं तो आप इस पर भी Blog बना सकते हैं
    इसके Niche के अंदर आपको कई Fashion Micro Niches भी मिल जायेंगे जिन पर Blog बनाकर आप अच्छी Income कर सकते हैं ।
    • Girls and Boys Wearings
    • Couple Fashion Tips
    • Girlfriend Boyfriend Fashion
    • Clothing Fashion Tips
    • Gadgets Fashion Tips
    • Wedding Fashion Tips
    • Birthday Parties Fashion Tips
    • Anniversary Fashion Tips etc.

    4. Sarkari Naukari (Job)

    आजकल नई नौकरियों की भर्ती के लिए सभी Up to Date रहना चाहते हैं और इनके लिए Online Search करते हैं । 
    इसमें आपको SEO करने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि Jobs से Related सभी Websites का Content लगभग Same ही रहेगा क्योंकि एक ही Job के ऊपर कई और Websites पर भी Articles लिखे जायेंगे ।
    इसलिये आपको उसमें थोड़ा सा Change करके अपना Article लिखना है । इसमें आपको Active रहने की जरूरत पड़ेगी क्योंकि जैसे ही नई Job या नौकरी की Notification जारी होती है तो तुरंत आपको अपने Blog पर Article लिखना है ।
    आप अपने Blog का Whatsapp और Telegram Group भी बना सकते हैं जहाँ आप अपनी Latest Job वाली Posts को Share कर सकते हैं ।

    5. Education

    Education Blog बनाकर आप Students को उनके विषय से संबंधित जानकारियाँ या Articles Provide कर सकते हैं ।
    Education में एक ही नहीं बल्कि कई सारे Michro Niche Blogging Topics भी है जैसे NCERT से Related Blog, College Students के लिए Blog या फिर विभिन्न Competition से संबंधित Blog बना सकते हैं ।
    इसमें कई सारे Niches आपको मिल जाएंगे बस जरूरत होगी तो Proper Research करने की
    • सामान्य ज्ञान ( General Knowledge )
    • NCERT Books, Papers Solution And Model Paper etc.
    • Compitition की तैयारी
    • College Level Subjects Solution etc.

    6. News

    यह भी एक बहुत ही फायदेमंद Competitive Niche है क्योंकि News Blogs पर भर भरकर Traffic आता है और कई बार तो इन Blogs पर Monthly Traffic Millions की संख्या को भी पार कर जाता है ।
    इसलिए इन Blogs से Earning भी काफी ज्यादा होती है और Earn करना भी थोड़ा ज्यादा आसान होता है । यदि आप शुरुआती कुछ महीनों में इस पर ध्यान देकर काम कर लेते हैं तो आप महीने में लाखों का Traffic पा सकते हैं ।
    जैसे कि आप जानते हैं News एक काफी बड़ा Niche है क्योंकि Daily की इतनी News आती है कि कोई एक इस Blog को Cover नहीं कर सकता इसके लिए आपकी एक Team होनी चाहिए । इसमें आपको Active रहना पड़ेगा ।
    अब यदि आप ये सोच रहे हैं कि हमें News कहाँ से मिलेगी और हम Article कैसे लिखेंगे तो आप जानते हैं कि News की पहले से ही कई सारी Websites है 
    बस आप वहाँ से News Copy कर लें क्योंकि वो सभी के लिए एक ही रहने वाली है बस आपको इसे सीधा Publish नहीं करना है बल्कि उसमें पहले अपने अनुसार Modification करें और फिर Publish करें ।
    News Blog में Compitition बहुत ज्यादा होने के कारण आप चाहें तो Michro Niche Blog भी बना सकते हैं । इसके लिए आपको कोई एक क्षेत्र से संबंधित News ही Publish करनी है
    जैसे – यदि आप केवल राजस्थान क्षेत्र पर Blog बनाते हैं तो इस पर केवल राजस्थान क्षेत्र की ही News दें ।
    इससे आपके Blog पर राजस्थान क्षेत्र की Targeted Audience Direct ही आएगी और आपके Blog को जल्दी ही पहचान भी मिलेगी क्योंकि उन्हें राजस्थान की सारी News आपके Blog से मिल रही है ।

    7. Food Blog

    Food Blog सबसे ज्यादा Trending Topics में से एक है । आप सभी जानते हैं खाना किसे पसन्द नहीं होता । 
    खाने के शौकीन लोगों के लिए यदि एक ऐसा Blog हो जो उन्हें कई तरह की Recipies और Reviews के बारे में जानकारी दे तो ये तो उनके लिए कितनी मजेदार बात होगी ।
    Food में Recipies की कमी नहीं है इसलिए यह एक ऐसा व्यापक Niche है जिस पर Content की कभी कमी नहीं हो सकती ।
    इसके साथ ही यदि आप चाहें तो Food Niche पर अपना एक Youtube Channel भी Start कर सकते हैं जिससे आपको Double फायदा होगा ।
    Food Niche में आप किसी विशेष क्षेत्र के खाने, अलग – अलग Hotels के खाने आदि की जानकारी दे सकते हैं और इनकी Recipies और Reviews भी आप लिख सकते हैं ।

    8. Blogging

    दोस्तों Blogging भी एक काफी ज्यादा Profitable Niche है लेकिन इस पर भी Compitition बहुत ज्यादा हो चुका है इसलिए इस Niche पर Blog बनाने के लिए आपके पास Blogging की जानकारी होनी चाहिए ।
    Blogging Niche Blog बनाकर आप New Bloggers को Blogging क्या है ? Blogging कैसे करें ? Blogging Tips आदि की जानकारी दे सकते हैं ।
    Blogging Niche आपने आप में एक बहुत बड़ा Niche है और Blogging Niche पर लिखने के लिए बहुत कुछ है, आप इस पर बहुत सारा Content लिख सकते हैं ।

    9. Traveling Blog

    कई लोगों को बाहर घूमने जाना Travel करना काफ़ी ज्यादा पसन्द होता है । इसलिए यदि उन्हें किसी नई घूमने जाना है और उस जगह के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती तो वह Online उस जगह के बारे में Search करता है ।
    तो आप ऐसे लोगों के लिए एक Blog बनाकर वहाँ की जानकारी दे सकते हैं जैसे एक देश में कितनी जगहें हैं जहाँ Travel करना चाहिए, वहाँ के Beautiful Places, Towns, Best Hotels, आदि की जानकारी दे सकते हैं ।
    आप चाहें तो किसी खास Location पर Micro Niche Blog भी बना सकते हैं और वहाँ के Secret Beautiful Places को अपने Blog में बता सकते हैं वहाँ का Arrangement कैसे करना है इस बारे में जानकारी दे सकते हैं ।
    इसके अलावा किसी जगह घूमने जाने का पूरा खर्चा कितना होगा Travel के दौरान पैसे कैसे बचाएँ आदि की Tips – Tricks, Hacks आदि की जानकारी दे सकते हैं ।

    10. Insurance and Finance

    यदि आपको Insurance और Finance की अच्छी जानकारी है तो इसमें आपको बहुत ज्यादा फायदा होने वाला है क्योंकि इस Niche पर Advertiser काफी ज्यादा CPC देते हैं जिसका मतलब है कि Ads से आपकी अच्छी खासी कमाई हो जाएगी ।
    आप इस Niche पर Blog बनाकर Insurance और Finance की जानकारी दे सकते हैं और Insurance के काफी सारे Topics भी Cover कर सकते हैं ।

    11. Gaming Blog

    Pubg Mobile और Free Fire जैसे Games आने के बाद इस Field में बहुत ही ज्यादा Growth हुई है । यदि आप Gaming Niche पर Blog बनाते हैं तो आपको Millions में Traffic मिल सकता है ।
    इसमें आप Upcoming Games के Update, Date, Reviews, Features आदि की जानकारी दे सकते हैं ।
    साथ ही यदि आपके Blog को Google News में Approval मिल जाता है तो फिर तो आप सोच भी नही सकते कि Google से आपको कितना Traffic मिलने वाला है ।
    जैसे ही आप एक Blogging Niche Select कर लेते हैं तो उसके बाद आपको Blog बनाना है । Blog को आप किस Platform पर बनाना चाहते हैं ये आपके ऊपर निर्भर करता है ।
    यदि आप जानना चाहते हैं कि आप कौनसा Platform चुनना चाहते हैं और Free Blog बनाना चाहते हैं तो इस Post को जरूर पढ़ें – 2022 में Free Blog कैसे बनाएँ ।

    Conclusion of the Post ‘Best Blogging Niche 2022’

    तो दोस्तों आज इस Post में आपने जाना कि Best Blogging Niche Kaise Select Kare ? और 2022 में Blog किस Topic पर बनाएँ ? इसके साथ ही हमने Best Blogging Niche Ideas भी जानें ।
    मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको Best Blogging Niche Ideas भी पसन्द आये होंगे तो आप मुझे Comment करके जरूर बताएं कि आपको ये Post कैसी लगी ।
    यदि आपको Blogging से संबंधित कोई समस्या आ रही है तो Comment में जरूर बताएँ ।

    Ashish Kumar is the Founder of HindiCraze. He is a full-time blogger and SEO. He is sharing knowledge via this blog. He have another blogs too.

    1 thought on “Best Niche For Blogging 2022 | 2021 में Blog किस Topic पर बनायें ?”

    Leave a Comment