Amazon से पैसे कैसे कमाएँ – Amazon Se Paise Kaise Kamaye 2023

Written by Ashish Kumar

Published on:

Amazon से पैसे कैसे कमाएँ – Amazon Se Paise Kaise Kamaye 2023 हिंदी में

Amazon से पैसे कैसे कमाएँ - Amazon Se Paise Kaise Kamaye 2022
क्या आप घर बैठे Amazon से Online पैसे कमाना चाहते हैं तो आज इस Article में हम आपको Amazon Se Paise Kaise Kamaye (अमेज़न से पैसे कैसे कमाए) की पूरी जानकारी देंगे ।
हम सभी जानते हैं कि Amazon सबसे बड़ी Online Shopping Site है और आप भी Amazon से Shopping तो जरूर करते होंगे । लेकिन आपने ये भी जरूर सोचा होगा कि Amazon से पैसे कैसे कमाते हैं?
आपको बता दें कि Amazon पर आप जो भी Product खरीदते हैं उसे Amazon Sell नहीं करता बल्कि Sellers होते हैं जो Online Sell करते हैं इससे वे पैसे कमाते हैं । इसी तरह Amazon पर उपलब्ध Products को Promote करने वाले Amazon से पैसे कमाते हैं ।
आज इस Article में हम ऐसे ही Amazon से पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानकारी देंगे जिससे आपको पता चल जाएगा कि आप Amazon से पैसे कैसे कमाये. Amazon से आप Online व Offline दो तरीकों से पैसे कमा सकते हैं तो चलिए जानते हैं Amazon Se Paise Kaise Kamaye in Hindi?
{tocify} $title={Table of Contents}

अमेज़न से पैसे कैसे कमाये – Amazon Se Paise Kaise Kamaye

Amazon से पैसे कमाने के लिए कई सारे तरीके हैं और सभी Genuine है इसलिए आप सभी तरीकों के बारे में जरूर पढ़ें

1. Amazon Affiliate Marketing से Amazon से पैसे कमाये

ये Online घर बैठकर Amazon से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है इसमें बस आपको केवल Amazon में Affiliate Account बनाना है और फिर वहाँ आपको Products के Links मिलेंगे जिन्हें Whatsapp, Facebook, Telegram, Blogs आदि में Share करना है ।
Amazon से Affiliate Marketing करने के लिए पहले आपको एक Niche (Topic) Select करना है जिसमें आपको Interest हो जैसे कि – Technical Gadget, Smartphones, Kitchen Products, Clothes etc. किसी एक Niche पर काम करेंगे तो आपको ऑडियंस भी उसी तरह की मिलेगी और आपको Follow भी जरूर करेगी ।
जब कोई आपके Link से Amazon के Products ख़रीदेगा तो आपको उस पर Amazon द्वारा Commission दिया जाएगा । Amazon से Affiliate Marketing करने के लिए आप अपने खुद के Whatsapp, Facebook Groups बना सकते हैं, Telegram Channel बना सकते हैं ।
या फिर Shopping से Related Groups को Join कर सकते हैं । वहाँ पर आप Amazon के अच्छे – अच्छे Products की List बनाइये और उन्हें Share कीजिये ।
अगर आपका कोई Youtube Channel है तो आप Products के Links Video के Description में डाल सकते हैं आपने कई Youtubers को Product Review करते देखा होगा और उनके Description में उन Products के Links भी देखे होंगे ।
Products Review करने वाले Youtubers इसी तरह Affiliate Marketing से Amazon से पैसे कमाते हैं तो आप भी उसी तरह Affiliate Marketing करके Amazon से पैसे कमा सकते हैं ।
Amazon Affiliate Marketing करने के लिए आपको करना क्या है उसके लिए नीचे Short में बता देता हूँ –
  • सबसे पहले एक Niche Select करें जिस पर आपको Affiliate Marketing करनी है ।
  • अब कुछ Platform Join कर लीजिए जैसे Facebook Group, Page बना लें और Youtube Setup कर लें और साथ ही Telegram Channel भी बना लीजिये ।
  • Amazon Affiliate Program Join करें
  • Products को Social Media Platforms व Youtube पर Share करना शुरू करें
  • जब कोई Product ख़रीदेगा तो आपकी Earning होगी ।
अगर आपको Amazon Affiliate Program कैसे Join करें कि जानकारी नहीं हैं तो आप किसी भी Youtube Video में देखकर Join कर सकते हैं और Affiliate Marketing करके Amazon से पैसे कमा सकते हैं ।

2. Amazon Seller बनें और पैसे कमाएँ

अगर आपका कोई Offline Business है या Shop है जिसमें आप Products Sell करते हैं तो आप अपने Business को बढ़ाने के लिए Amazon Seller बन सकते हैं । जैसा कि आप जानते हैं Amazon India की सबसे बड़ी Shopping Website है । Amazon से रोजाना लाखों लोग Shopping करते हैं ।
हम जो भी Amazon से जो भी सामान खरीदते हैं उसे Amazon नहीं बेचता बल्कि Sellers होते हैं जो Amazon Company में Registered होते हैं और अपने Products Online बेचते हैं । अगर आप भी अपने Products को Online बेचना चाहते हैं तो Amazon सबसे अच्छा Platform है ।
Amazon पर Products Sell करने के लिए पहले आपको Amazon Seller Account बनाना होगा जिसके बाद आप अपने Products को Amazon की Site पर List कर सकते हैं कि आपको क्या – क्या Sell करना है ।
इसके बाद का काम Amazon का होता है जो आपके Products को Internet पर और Website पर लोगों को दिखाता है । जब कोई आपका Product Order करता है तो Company द्वारा उसे आपके पास से लेकर Customer तक पहुँचाया जाता है ।
इसमें Customer Online या Cash on डिलीवरी से Payment कर सकता है ये आप पर Depend करता है कि आप किस तरह Payment लेना चाहते हैं । Payment में से कुछ % हिस्सा Amazon रखता है बाकी आपके Account में भेज देता है ।
आजकल Amazon पर सबकुछ बिकता है चप्पल, Sandles, Shoes, कपडे, किराने का सामान, Smartphones, Charger, Laptops, Refrigerator, Tv, Ac, Cooler और भी कई Products कुछ भी बेच सकते हैं । इस तरह आप Amazon Seller बनकर Amazon से पैसे कमा सकते हैं ।
अगर आप Amazon Seller Account बनाना चाहते हैं तो आपके पास PAN Card, GST Number व Bank Dairy होना चाहिए ।

3. Amazon Products Delivery करके Amazon से पैसे कमाये

आप Amazon में डीलर बनके भी पैसे कमा सकते हैं । Amazon चाहता है कि हर क्षेत्र में उसके Products जल्दी से जल्दी Deliver हो जाये । इसलिए Amazon अपनी Frenchise देता है जिसे आप भी ले सकते हैं और अपने शहर में व आसपास Products को Deliver करके पैसे कमा सकते हैं ।
Amazon का खुद का Delivery Transport है लेकिन सभी जगह जल्दी Delivery करना सम्भव नहीं हो पाता है इसलिए Amazon कूरियर का सहारा लेता है तो आप भी Amazon के Products को Offline उनके Customer को Deliver करके Amazon से पैसे कमा सकते हैं ।
लेकिन यदि आप ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हैं और आपको Computer, Internet आदि की ज्यादा जानकारी नहीं हैं तो आप Amazon में Delivery Boy बनकर भी पैसे कमा सकते हैं ।
Delivery Boy बनने के लिए आपके पास Bike होना चाहिए ।

4. Amazon Kindle से Amazon से पैसे कमाये

अगर आप लेखक या कवि है और कवितायें व कहानियां या किताबें लिखने में रुचि रखते हैं तो आप Amazon Kindle से पैसे कमा सकते हैं । Amazon Kindle एक तरह से Ebook Selling का Best Program है जहां आप EBooks को प्रकाशित कर सकते हैं और उन्हें बेचकर पैसे कमा सकते हैं ।
यहाँ आप कुछ ही Minutes में अपनी किसी भी EBook को Publish कर सकते हैं और वह Book सभी के लिए उपलब्ध हो जाएगी । आप अपनी Book की कीमत अपने अनुसार तय कर सकते हैं ।
जैसे मान लीजिए आपने किसी Book की कीमत 150 रुपये रखी है और कोई उसे खरीद लेता है तो Amazon 150 रुपये में से अपना Commission 20, 30 रुपये अपने पास रख लेगा बाकी आपके Account में भेज देगा जिसे आप अपने Bank Account में Withdraw कर सकते हैं ।
तो इस तरह अगर आपके पास Writing Skills है तो आप Amazon Kindle Ebook Selling Platform से अपनी Books को Sell करके भी Amazon से पैसे कमा सकते हैं ।

5. Amazon Handloom से Amazon से पैसे कमाये

Amazon Handloom Amazon का ही Platform है जहाँ आप कपड़े, गहने या कारीगरी मतलब हस्तनिर्मित सामानों को बेचकर Amazon से पैसे कमा सकते हैं । इसमें आपको एक Custom URL दिया जाता है जो एक Website के जैसे ही होता है ।
इसमें आप अपने हस्तनिर्मित Products List कर सकते हैं । Amazon Handloom से आपको अपनी Website बनाने की जरूरत खत्म हो जाती है मतलब अगर आपको खर्चा करके Website नहीं बनवानी है तो आप Amazon Handloom Join करके पैसे कमा सकते हैं ।
Amazon Handloom पर दिए URL से Customers आपकी दुकान को आसानी से ढूंढ व पहचान सकते हैं जो कि बहुत ही बढ़िया है ।

6. Amazon Mechanical Turk पर Freelancing से पैसे कमाये

Amazon Mechanical Turk भी Amazon का ही Program है जिसे Short में MTurk भी कहते हैं । यहाँ पर आप Freelancing करके पैसे कमा सकते हैं । 
हालांकि यहाँ पर आपको कोई बड़ा काम नहीं मिलता है लेकिन कई छोटे – छोटे काम होते हैं जैसे कि बिल निकालना, Dupicate Products का पता लगाना, Online Survey करना आदि जिन्हें करके आप Amazon से पैसे कमा सकते हैं ।
अगर आप Amazon Machanical Turk पर काम करना चाहते हैं तो आपको इसमें पहले As a Worker Account बनाना होगा जिसके बाद आप अपनी Skill के अनुसार काम कर सकते हैं और Amazon से पैसे कमा सकते हैं ।

7. Amazon Data Entry Job करके पैसे कमाये

आजकल लगभग सभी छोटी – बड़ी कंपनियों में Data Entry का काम होता है । इसी तरह Amazon में भी Data Entry का बहुत काम होता है । अगर आप Data Entry का काम जानते हैं तो Amazon Company में Data Entry Job के लिए Apply कर सकते हैं ।
Amazon Company समय-समय पर Data Entry Jobs निकालती है और लोगों को Hire करती है । Amazon में Data Entry के कई काम होते हैं । कई Products पर खरीददार या फिर कुछ ऐसे लोगों के नाम लिखे जाते हैं जिन्हें वह Product Gift दिया जाना है ।
इसके लिए Amazon Company Data Entry की Job के लिए हायरिंग करती है । अगर आप Data Entry का काम कर सकते हैं तो आपको इस Job के लिए जरूर Apply करना चाहिए । इससे आप Amazon से पैसे कैसे कमा सकते हैं ।
Data Entry की Job Work From Home में भी आती है इसलिए यदि आप Work From Home करना चाहते हैं तो Amazon Data Entry Job आपके लिए Best Option है ।

Conclusion: Amazon Se Paise Kaise Kamaye

तो दोस्तों आज इस Post में हमने आपको Amazon से पैसे कैसे कमाये इसके लिए 7 सबसे अच्छे तरीके बताये जिनसे आप Amazon से पैसे कमा सकते हैं । काम करने वालों के लिये रोजगार की कमी नहीं हैं कई लोग इन्हीं तरीकों से Amazon से पैसे कमा रहे हैं और हर दिन यह संख्या बढ़ती ही जा रही है ।
आपको हमारा यह Article – Amazon Se Paise Kaise Kamaye कैसा लगा । अगर Amazon Se Paise Kaise Kamaye लेख से सम्बंधित आपका कोई सवाल है तो Comment Box आपके लिए ही है Comment करके जरूर बताएं ।

Ashish Kumar is the Founder of HindiCraze. He is a full-time blogger and SEO. He is sharing knowledge via this blog. He have another blogs too.

Leave a Comment