[100%] Google Adsense Approval Kaise Kare 2022 | How to Get Google Adsense Approval in Hindi

Written by Ashish Kumar

Updated on:

Google Adsense approve kaise kare 2022
Google Adsense Approve Kaise Kare in 2022: अगर आप Google Adsense से अपने Blog को Monetize करना चाहते हैं और पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Google Adsense Approval लेना होगा । इसलिए आपको यह जानना चाहिए कि Google Adsense Approve Kaise Kare

आज हम आपको यही जानकारी देने जा रहे हैं कि Google Adsense Approve Kaise Kare 2022 ताकि आपको भी Google Adsense Approval मिले और आप भी पैसे कमा पाएं ।

नए Bloggers को Adsense Approval लेने में काफी ज्यादा मुश्किल होती है क्योंकि वे Google Adsense Policy को नहीं जानते और अपने Blog में कुछ ऐसी गलतियाँ कर देते हैं जिससे Google उनका Adsense Reject कर देता है । जिससे कई Bloggers निराश होकर Blogging छोड़ देते हैं ।

लेकिन दोस्तों आप लोगों को निराश होने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि आज हम आपको वो सारी बाते बताने जा रहे हैं जिनसे आप पहली बार में ही Adsense Approval ले सकते हैं ।

Google Adsense Approval पाने के लिए सबसे पहले हमें अपने Blog को Google की Terms and Conditions के अनुसार पूरी तरह से तैयार करना पड़ेगा जिसमे कुछ Tricks भी शामिल है जो आपके ब्लॉग को 3 दिन के भीतर भी Adsense Approval दिलवा सकती है ।

जब मैंने Google Adsense Approval के लिए Apply किया था तो मुझे First Attempt में ही Approval मिल गया था इसलिए आपको बता दूं कि Adsense Approval पाना आसान तो नहीं लेकिन नामुमकिन भी नहीं हैं । बस आप Adsense Account Approval Trick 2022 को Follow कीजिए ।

चलिए अब जानते हैं कि Google Adsense Approve Kaise Kare ?

{tocify} $title={Table of Contents}

यह भी पढ़ें –

Google Adsense Approve Kaise Kare 2022

Google Adsense Approval 2022


Google Adsense का Approval पाना बहुत ही आसान है । हमने इस Article में जो भी Tips बताई है उन्हें Follow करेंगे तो आपको एक बार में ही Adsense Approval मिल जाएगा । चलिए अब जानते हैं Google Adsense Approve कैसे करें?

1. सही डोमेन नाम चुनें

Adsense Account Approval लेने के लिए अच्छा Domain Name चुनना बहुत ही जरूरी है । अगर आप जल्दी Adsense Account Approval चाहते हैं तो हमेशा Top Level डोमेन (.com, .in, .net etc) ही चुनें । 

Top Level डोमेन गूगल में जल्दी Rank करते हैं और इससे Adsense Approval भी जल्दी मिलता है और अगर आप .xyz, .online, .ck जैसे डोमेन का उपयोग करते हैं तो आपको Google Adsense Approval के बहुत अधिक मेहनत करनी होगी । 

यदि इन Domain Name पर आपको Approval मिल भी जाता है तो आप उससे कमा नहीं सकते क्योंकि यह Domain Name Rank नहीं होंगे और आपको Traffic भी नहीं मिलेगा और ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए Traffic लाना बहुत ही जरूरी होता है ।

यदि आपने Custom Domain Add नहीं किया है और आप .blogspot.com वाले Subdomain को Use कर रहे हैं तो इस पर Adsense Account Approval में कोई दिक्कत नहीं आयेगी लेकिन यह Domain भी Rank नहीं होता इसलिए आपको Traffic नहीं मिलता और blogspot.com पर Adsense Approval लेने के लिए बहुत टाइम लगता है 

इसलिए पहले Blogger में Custom डोमेन खरीद कर जरूर Add कर लें । डोमेन खरीदने के लिए आप Namecheap, Godaddy, Hostinger का इस्तेमाल कर सकते हैं ।

यह भी पढ़ें

2. High Quality Content लिखें 

कई Bloggers को ये जानकारी नहीं होती है कि हम कितने Words का आर्टिकल लिखें ताकि Google Adsense Approval मिल जाये । अगर आप 1500 शब्दों की 15 Posts भी Publish कर देते हैं तो Adsense Approval मिल जाता है ।

इसके अलावा अगर आप 1000 Words की पोस्ट्स लिखते हैं तो हम से कम 20 पोस्ट्स जरूर लिखें जिससे आपको Adsense Approval मिल जाएगा । मैंने मेरे Blog पर 13 Articles पर Adsense के लिए Apply किया था जो कि लगभग 1600 Words के थे और 9 दिन में मुझे Approval मिला था । इस बीच भी मैं Article Publish करता रहा था ।

Adsense Approval के लिए आपका Content Unique होना चाहिए क्योंकि अगर Copy Paste करके Articles डालेंगे तो वह Copyright Content में आ जायेगा और Google कभी-भी Adsense Approval नहीं देगा । इसलिए अगर आपने Copy किया है तो उसे Unique बना लें फिर Google Adsense Apply करें ।

एक बात और ध्यान रखें कि Articles की Quality भी अच्छी होना चाहिए । Article में Spelling Mistakes, Grammer Mistakes का ध्यान रखना जरूरी होता है ताकि गूगल आपके Content को समझ सकें । जब गूगल को आपका Content Unique और Original लगेगा तो 10 दिन के अंदर ही Google Adsense Approval मिल जाएगा ।

यह भी पढ़ें –

3. Original Content लिखें न कि Copyright

आपकी पोस्ट एकदम नई और Unique होनी चाहिए कहीं से Copy की हुई नहीं, नहीं तो आपका Content Copyright Content में आयेगा और Google Adsense का Approval भी नहीं मिलेगा ।

इसलिए Post Original व Unique लिखें ना कि किसी और Blog का Content Copy करें नहीं तो यह Illegal माना जायेगा और आपका Account Block भी हो सकता है । 

आपने जो Post लिखी है उसमें Copyright Content है या नहीं इसे Check करने के लिए Duplichecker Tool का इस्तेमाल करें । 1000 Words तक इससे Free में Plagrism Check कर सकते हैं । मैं भी Plagrism Check करने के लिए इसी Free Duplichecker Tool का इस्तेमाल करता हूँ ।

इसके अलावा आपके Blog पर लिखी जाने वाली सभी Posts Google Adsense की शर्तों व नियमों का पालन करती हो । Blog पर Violence फ़ैलाने वाली व गुमराह करने जैसी Posts Publish ना करें नहीं तो आपको Google Adsense Approval नहीं मिलेगा ।

Post मैं Grammer और Spelling Mistakes का भी ध्यान रखें क्योंकि यह Adsense से कमाई को Effect करती है इसलिए Post को Publish करने से पहले एक बार फिर से ध्यान से पढ़ें और उसमें आपको जो भी कमियां नजर आये उन्हें दूर करें ।

यह भी पढ़ें –

4. Important Pages बनाएँ

मैंने कई नए Bloggers के Blog देखें हैं लेकिन उनमें से कुछ ही Blog ऐसे है जिनमें मुझे ये Page देखने को मिले हैं क्योंकि नए Bloggers इन Pages और इनकी Importance के बारे में बिलकुल नहीं जानते। 

New Bloggers इन्हें बनाये बिना ही Adsense Account के लिए Apply कर देते हैं जिससे उनका Adsense Approve होने से पहले ही Reject हो जाता है । 

इसलिए आपको अपने Blog में 4 Important Pages तो बनाने ही बनाने हैं 

  • About Us इसमें आपको अपने Blog व अपने बारे में जानकारी देनी हैै ।
  • Contact Us यदि कोई आपसे Contact करना चाहे तो वह किस प्रकार से Contact कर सकता है इसके लिए इस Page में आपको Contact Info देनी है ।
  • Privacy Policy इसमें आपके Blog से Related Rules, Restrictions आदि होते हैं । इसे आप Online Tool से बना सकते हैं ।
  • Disclaimer इसे भी Online Tool का उपयोग करके बनाया जा सकता है ।

5. Blog पर कितना Traffic होना चाहिए

जब मेरा Adsense Approve तब मुझसे कई Bloggers ने पूछा कि मेरे Blog पर कितना Traffic था ? हर नए Blogger का यह सवाल होता है कि Blog पर कितना Traffic आये तब Adsense के लिए Apply करें ।

लेकिन इस सवाल का कोई Perfect जवाब नहीं है क्योंकि Blog Traffic से Google Adsense Approval में कोई Effect नहीं पड़ता । मैंने जब Adsense के लिए Apply किया तब मेरे Blog पर 200 + Pageviews आते थे. यदि आपके Blog पर Daily 10 से 50 Views भी आ जाते हैं तो भी Adsense Approve मिल जायेगा ।

लेकिन ध्यान रहे आपके Blog पर आने वाला Traffic Paid नहीं होना चाहिए और ना ही किसी अवैध स्रोत से आना चाहिए अन्यथा आपको Google Adsense Approval नहीं मिलेगा क्योंकि Google उन्ही Traffics पर Approval देता है जो Google, Facebook, Twitter व अन्य Social Media Platform से आता है ।

6. सही Topic का चुनाव करें

Blog पर Adsense का Approval पाने के लिए सही Topic का चुनाव करना बेहद जरूरी है क्योंकि यदि Blog का Topic Google Adsense की Policy के खिलाफ हुआ तो Google Adsense आपको Approval नहीं देगा । इसलिए ध्यान रखे कि Technology, Health व अन्य Legal Topics पर ही Blog बनाएं ।

किन Topics पर Blog बनाएँ

1. Technology
2. Health
3. Education
4. Fashion

इन Topics पर आपको Google Adsense का Approval जल्दी मिलता है और Earning भी ज्यादा होती है ।

इनके अलावा भी कई Topics है जिन पर आप Blog बना सकते हैं लेकिन उनपर Google Adsense से कमाई कम होती है जैसे –

1. Motivational
2. Shayari, SMS etc.

किन Topics पर Blog नहीं बनाएं

1. Movies, Songs, Games Downloading Sites,
2. Adult Content, Pornography, Hacking, Illegal Contents Blogs etc.

ऊपर बताये गए सभी Topics Google की Policy के खिलाफ आते हैं और ना ही इन पर Google Adsense का Approval मिलता है ।

आपने कई Movies Site को देखा होगा उनके Domain Name Change होते रहते हैं । उसका यही कारण है । Google इन Sites को जल्दी पकड़ लेता है और Domains को Block कर देता है । केवल वही Sites चलती है जो Legal तरीके से चल रही हो ।

यह भी पढ़ें –

7. सही भाषा चुनें ( Supported Language )

Google Adsense Approval पाने के लिए आपको सही भाषा का चुनाव करने की आवश्यकता होगी क्योंकि India में Google कुछ ही Languages को Support करता है सभी को नहीं ।

यदि आप English, Hindi, Tamil, Marathi, Bengali, Telagu, Urdu, Malayalam भाषाओं में Blog बनाते हैं तो आपको Google Adsense Approval मिल जायेगा । अधिक जानकारी के लिए यहाँ Click करें – Supported Languages

8. Remove Other Ads Network

शुरू में Blog पर Adsense Approve नहीं होता इसलिए कई Bloggers Bidvertiser, Propellerads, Revenuehits, Popads, Chitika व Other ads का उपयोग कर रहे होते हैं । 

Adsense केे लिए Apply करने से पहले इनके Ads को हटा दें । जब तक Adsense का Approval नहीं मिल जाता आपको दूसरे Ads का इस्तेमाल नहीं करना है नहीं तो आपका Adsense Account Reject हो जायेगा । एक बार Adsense Approve हो जाने के बाद आप कुछ Companies के ads लगा सकते हैं ।

9. Blog Design/User Interface अच्छा हो

Google AdSense Approval के लिए Blog Design भी बहुत Important है इसलिए Blog की Design को Professionally Update रखें । Blog की Design Simple और Attractive होना चाहिए ।

10. SEO फ्रेंडली Template इस्तेमाल करें

मैंने कई नए Bloggers को देखा है वह अपने Blog में Custom Template Use नहीं करते या ऐसी Template Use करते हैं जो Responsive नहीं होती. इसलिये Blog में एक Responsive, SEO Friendly व Mobile Friendly Template जरूर Upload करें । इससे Google Adsense जल्दी Approve होता है । 

साथ ही Blogger Template को Customize भी करना जरूरी होता है । इससे Adsense Approval जल्दी मिलता है इसलिए Template को Professional तरीके से Customize करें ।

Tips

1. Make Blog Logo 
2. Add Only Necessary Gadgets – Popular Posts, Recent Posts, Email Subscriber Box etc.
3. Fast Loading Speed
4. Fix error links

Blog को Design कैसे करें व Template में क्या – क्या Customization करना है इसकी जानकारी आप यहाँ से पा सकते हैं – Blog बनाने के बाद क्या करें Complete A to Z Guide 2020

यह भी पढ़ें –

11. Submit Sitemap

Blog पर कुछ Posts लिख देने के बाद Blog का Sitemap बनाकर उसे Google Search Console व Bing Web Master Tool में Submit जरूर   करें ।

ऐसा करने से Google व Bing को आपके सभी Posts को Crawl करने व Index करने में आसानी रहती है । जिससे Google Adsense Approve होने के Chances भी बढ़ जाते हैं । 

यदि आपको नहीं पता की Sitemap कैसे बनाते हैं और इसे Google Search Console में Kaise Submit करते हैं तो आप हमारी ये Post पढ़ें –

12. Submit Blog To Google Search Console

Blog को Google Search में लाने के लिए यह Step बहुत ही Important होता है क्योंकि इसके बिना आपका Blog Google Search में नहीं आयेगा इसलिए सबसे पहले अपने Blog को Google Search Console में Submit करें । फिर Google Adsense के लिए Apply करें ।

कई नए Bloggers को इसकी जानकारी नहीं होती इसलिए वह बिना Submit किये ही Google Adsense Account के लिए Apply कर देते हैं ।

13. Copyright Image का इस्तेमाल ना करें

एक Image का Impression इतना ज्यादा होता है कि कहा जा सकता है Post में एक Image का इस्तेमाल करना 1000 Words के बराबर होता है ।

इसलिए Post में Images का उपयोग जरूर करें । लेकिन Copyright Images का Use ना करें ऐसा करने से आपको Adsense Approval नहीं मिलेगा ।

आप Copyright Free Images Download करने के लिए Pixabay व Pixel का उपयोग कर सकते हैं या फिर खुद ही किसी Software की मदद से Image Create कर सकते हैं । मैं अपने Blog में Pixalab का उपयोग करके Images बनाता हूँ । यह App आपको Playstore पर मिल जायेगा ।

14. Age 18+ हो

Adsense Account Apply करने के लिए आपकी उम्र 18 साल होना जरूरी है । यदि आपकी उम्र 18 से कम की है तो फिर आप Adsense Account के लिए Apply नहीं कर सकते । लेकिन आप आपके Father के Gmail Account से Adsense के लिए Apply कर सकते हैं ।

Adsense account approve kaise kare
From Google AdSense Terms & Conditions


15. Social Media Accounts

हालाँकि Adsense Approval के लिए यह इतना बड़ा Factor नहीं हैं लेकिन फिर भी कुछ हद तक यह भी Adsense Approval पाने में मददगार साबित होता है । 

इसलिए अपने Blog से Related Social Media Accounts जैसे – Facebook Page, Twitter, Instagram आदि जरूर बना लें ।

Adsense Account Approval मिल जाने के बाद उसे Safe कैसे रखें ?

AdSense account approval मिल जाने के बाद आपको उसे Safe रखना होगा क्योंकि Google के कुछ नियम व शर्तें हैं जिनका पालन नहीं किया गया तो Google आपका Adsense Account Block कर देगा ।

Don’t Click Self

अपने Google Ads पर आप स्वयं Click ना करें यह Google Adsense की Policy के खिलाफ है । यदि आप Vpn आदि Change करके भी Self Click ना करें । Google के पास बहुत ही Advance Technology है वह इसका पता लगा ही लेगा ।

गुमराह करके Click ना करवाएं

किसी ऐसे तरीके से Ads नहीं लगाएं जो लोगों को गुमराह करें और गलती से उनपर Click करें क्योंकि Google बहुत तेज़ है वह आपको Track कर लेगा । Google Ads उन्हीं पर पैसे देगा जब लोग अपने Interest से Click करेंगे ।

Dont Send Invalid Traffic

कई New Bloggers ऐसा करते हैं । Ads लगाने के बाद वह अपने दोस्तों या Family Members से Ads पर Click करने के लिए कहते हैं लेकिन ऐसा करना आपके लिए भारी पड़ सकता हैं । 

Google के Computers इस बात को Track कर सकते हैं कि कौन Interest या गलती से Ads पर Click कर रहा है और कौन जानबूझकर Click कर रहा है इसलिए ऐसी गलती करने से बचें ।

मैं उम्मीद करता हूँ कि आप इन Rules को Follow करेंगे । ऐसा करने से आपका Adsense Account बिलकुल Safe रहेगा Disable नहीं होगा ।

Conclusion: Google Adsense Approval Tips in Hindi

अगर अभी तक आपका Adsense Approved नहुँ हुआ है तो बताई गई सभी Google Adsense Approval Tricks को Follow कीजिये आपको कुछ समय बाद Adsense Approval जरूर मिल जाएगा ।

मेरा Adsense Approved हो जाने के बाद और Other लोगों के Experience के बाद ही मैं आपके लिये Google Adsense Approval Trick 2022 In Hindi लेकर आया हूँ । मैं उम्मीद करता हूँ कि आपकी खोज Adsense Approve Kaise Kare 2022 आपको पसंद आई होगी ।

मैंने इस Article में उन सभी Tricks को बताया है जो आपको एक महीने से भी कम समय में आपको 100% Google Adsense Approval दिला देगी ।

Ashish Kumar is the Founder of HindiCraze. He is a full-time blogger and SEO. He is sharing knowledge via this blog. He have another blogs too.

Leave a Comment