Sitemap Kya Hai Blog/Website Ke Liye Sitemap Kaise Bnaye

Written by Ashish Kumar

Updated on:

Sitemap Kya Hai: आज इस Post में हम जानेंगे कि Sitemap Kya Hai और Blog Ke Liye Sitemap Kaise Banaye ? 

Blog की Search Engine Ranking को बढ़ाने के लिए Blog में Sitemap Submit करना बहुत ही जरुरी है तो चलिए जानते हैं दोस्तों कि Sitemap Kya Hota Hai ?

Sitemap kya hai sitemap kaise bnaye

Sitemap Kya Hota Hai ?

Sitemap को SEO की पहली सीढ़ी भी कहा जा सकता है क्योंकि Sitemap आपके Blog को Google Searching में आने के लिए राह दिखाने का काम करता है ।

Sitemap एक Xml फाइल होती है । यह एक प्रकार से आपके Blog के सभी Pages, Images, Videos, Posts आदि के Links को Store करके रखता है 

और Google का Spider, Sitemap से आपकी Posts को Crawl कर पाता है और आपकी Posts Google Search Engine में आसानी से Index हो जाती है ।

Google के Spiders या Bots वे होते हैं जो आपकी Site को Google Search में Show कराने के लिए Check करते हैं । 

Google में जितनी जल्दी आपकी Post Index होगी, जितनी जल्दी Google का Spider आपकी Posts को Crawl कर पायेगा उतनी ही जल्दी आपकी Posts Google Search में Show हो पायेगी और आपके Blog की Ranking बढ़ेगी ।

Sitemap में आपकी सभी Posts, Pages का URL होता है । जब भी Google के Bots आपकी Site को Check या Crawl करेंगे तो वो सबसे पहले Sitemap ही Check करेंगे 

क्योंकि Sitemap में आपके Blog की Posts, Pages, Images, Videos आदि सभी के Urls होंगे । Google Sitemap से सभी Urls को Crawl कर लेगा और आपकी Posts Searching में दिखने के लिए तैयार हो जायेगी ।

जब भी आप New Post लिखते हैं या किसी Post में Editing करते हैं तो Sitemap उसे समय समय पर Update कर लेता है 

जिससे Google को आपके Updates का पता चलता रहता है और आपकी Post Automatically Google Search में Show होने के लिए Ready हो जाती है ।

दोस्तों अब आप जान गए होंगे कि Sitemap Kya Hai तो चलिए अब जानते हैं Sitemap कितने प्रकार का होता है या Sitemap के प्रकार कितने हैं 
इन्हें भी पढ़ें

Sitemap के प्रकार [ Different Types Of Sitemap ]

मुख्य रूप से Sitemap दो प्रकार के होते हैं जिनके नाम आप यहां जान सकते हैं 

  • XML Sitemap [ Extensible Markup      Language Sitemap ]
  • HTML Sitemap [ Hyper Text Markup    Language ]

दोस्तों XML Sitemap के भी दो प्रकार होते हैं 

  • Index Sitemap
  • URL Sitemap

URL Sitemap के भी तीन Part हैं जो निम्न है 

  • Sitemap for Webpages
  • Image Sitemap
  • Video Sitemap 

Blog के लिए Mostly XML Sitemap को ही Use किया जाता है तो आज मैं आपको Only XML Sitemap Kaise Bnaye के बारे में ही बताने वाला हूँ ।

XML और HTML Sitemap में अंतर

XML Sitemap, Search Engines के लिए बनाया जाता है जिससे कि Google आपके Blog या Website को आसानी से Crawl कर सके और Site Search Engine में Show हो सके,

जबकि HTML Sitemap Users के लिए बनाया जाता है । इसे आपके साइट Users देख सकते हैं ।

Blog Ke Liye Sitemap Kaise Bnaye ?

Sitemap बनाना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको ज्यादा Confuse होने की जरूरत नहीं है । बस आप नीचे दी गई Steps को सही – सही Follow कीजिये I Know आप बहुत ही आसानी से Sitemap बना लेंगे । 

Blogger Blog के लिए Sitemap बनाना इतना जरूरी भी नहीं हैं क्योंकि Google बिना Sitemap के ही आपके Blog को Crawl कर लेता है लेकिन फिर भी यदि आप Blog में Sitemap Submit कर देते हैं तो इसमें आपका कोई नुकसान नहीं है 

तो चलिए जानते है कि Blog के लिए Sitemap Kaise Bnaye ?

1. सबसे पहले आप Google Sitemap की Website XML-Sitemaps.com पर जाएँ ।

दोस्तों इस Site की मदद से आप 500 Page तक का ही sitemap बना सकते है अगर आपकी Site ऐसी है कि जिस पर 500 से ज्यादा Page है तो आप इस Site के Pro Version या और दूसरी Site से Sitemap बना सकते है ।

Blog ke liye sitemap kaise bnaye - hindicraze

2. अब URL Bar में आपके Blog का URL डालें जैसे कि Image में दिखाया गया है ।

3. अब More Options पर Click करें ।

Blog ke liye sitemap kaise bnaye - HindiCraze
  • Include “Page Last Modification” attribute को enable करें ।
  • Automatically calculate “Page Priority” attribute को enable करें ।
  • Pages “Change Frequency” attribute पर always select करें ।

4. इन सबके बाद आपको Start Button पर Click करना है ।

अब आपको कुछ देर Wait करना है उसके बाद आपके Blog का Sitemap Generate हो जायेगा ।

5. अब अपने Donwload Your XML Sitemap File पर Click करके Sitemap को Download कर लें साथ ही आपको एक Option Show होगा Submit Sitemap to google search console

तो आपको इस पर Click करके Sitemap को Google Search Console में Submit करना है  तो चलिए जानते हैं कि Sitemap को Google Search Console में कैसे Submit करें  ?


इन्हें भी पढ़ें 

Google Search Engine में sitemap कैसे submit करें ?

अब आपको Submit sitemap to google search console पर Click करना है और Sitemap को Google Search Console में Submit करना है । 

Google Search Console Me Sitemap Submit करने के लिए नीचे दी गई Steps को Follow करें –

1. Sitemap को Google Search Console में Submit करने से पहले Blog को Google Search Console में Add करना पड़ेगा । Blog को Google Search Console में Add करने के लिए यहाँ Click करें ।

2. अब Google Search Console में Login करें ।

3. अब Left Side में Three Line पर Click करें ।

Sitemap Kya Hai ? Blog ke liye sitemap kaise bnaye aur blog me kaise submit kare

4. अब Index पर Click करें और Sitemaps पर Click करें ।

Sitemap Kya Hai ? Blog ke liye sitemap kaise bnaye aur blog me kaise submit kare

5. अब Add a sitemap के नीचे आपके Blog के URL के पीछे sitemap.xml Type कर दें ।

Sitemap Kya Hai ? Sitemap Kaise Banaye Aur Blog Me Submit Kaise Kare

6. अब Submit पर Click कर दें ।

इसी तरह आपको इस Sitemap को Google Search Console के साथ – साथ Bing, Yahoo Webmaster Tool में भी Submit करना है ।

इस प्रकार आप Google में Sitemap Submit कर सकते है और Google आपके Blog की Posts को Crawl करने लगेगा जिससे आपकी Posts जल्दी ही Google Search Engine में Show होने लगेगी ।

Conclusion:

आज आपने इस पोस्ट में जाना कि Sitemap Kya Hai और Blog Ke liye Sitemap Kaise Bnaye. Sitemap हमारे Blog के लिए कैसे Important होता है । 

I hope आपको ये पोस्ट Sitemap Kya HaiSitemap Ko Google Search Console Me Kaise Submit Kare पसन्द आई होगी । 

यदि आपको ये पोस्ट पसन्द आई और आपकी Help हुई तो इस Post को Social Media पर जरूर Share करें ।

Ashish Kumar is the Founder of HindiCraze. He is a full-time blogger and SEO. He is sharing knowledge via this blog. He have another blogs too.

5 thoughts on “Sitemap Kya Hai Blog/Website Ke Liye Sitemap Kaise Bnaye”

Leave a Comment