अंतरिक्ष के बारे में 50 रोचक तथ्य व जानकारी | Amazing Facts About Space In Hindi

Written by Ashish Kumar

Updated on:

50 Amazing Facts About Space
अंतरिक्ष के बारे में 50 रोचक तथ्य व जानकारी –

Amazing Facts- space - रोचक तथ्य हिंदी में


अंतरिक्ष के बारे में 50 रोचक तथ्य व जानकारी ( Amazing Facts About Space In Hindi )

अंतरिक्ष हर किसी के लिए रूचि और रहस्य का विषय रहा है और शुरू से ही अंतरिक्ष पृथ्वीवासियों को लुभाता रहा है। प्राचीन समय में लोग अंतरिक्ष को कहानियों और किस्सों में ही जानते और समझते थे और आकाश की तरफ देखकर तारों ( Stars ), आकाशगंगा ( Milky way ) आदि को पक्षियों और जानवरों का रूप देते थे। 

उनके पास अंतरिक्ष को नंगी आँखों से निहारने के अलावा और कोई साधन भी नहीं था परंतु समय के साथ – साथ विज्ञान ने बहुत तरक्की की और विज्ञान ने अंतरिक्ष के कई रहस्यों से पर्दा उठाया । आज हम ऐसे ही कई रहस्यों से भरे अंतरिक्ष के रोचक तथ्यों के बारे में जानेंगे तो चलिए जानते हैं अंतरिक्ष के बारे में रोचक जानकारी व रहस्य –

अंतरिक्ष के बारे में 50 रोचक तथ्य व जानकारी ( 1 to 10 ) Amazing Facts About Space In Hindi –

1.  सूर्य का आकार पृथ्वी से 3 लाख गुना बडा है ।
2.  क्या आप जानते है सौरमंडल में केवल बुध और शुक्र ही ऐसे दो ग्रह है जिनका कोई भी उपग्रह नहीं है ।
3.. Enceladus ( एन्सेलाडस ) जो शनि के छोटे उपग्रहों में पाया जाता है सूर्य से आने वाले 90 % प्रकाश को परावर्तित कर देता है ।
4. अधिकतर लोग यह मानते है कि सबसे गर्म ग्रह बुध है क्योकिं बुद्ध सूर्य के सबसे निकट है लेकिन शुक्र हमारे सौरमंडल का सबसे गर्म ग्रह है क्योंकि शुक्र के वातावरण में अनेक प्रकार की गैसे पाई जाती है जो ग्रीन हाउस इफ़ेक्ट का कारण बनती है इसलिए शुक्र अधिक गर्म है ।
5. मंगल ग्रह पर एक दिन 24 घण्टे 39 मि. और 35 सेकिंड का होता है ।
6. मंगल ग्रह पर स्थित पर्वत हमारे सौरमंडल का सबसे ऊंचा पर्वत ओलंपस मॉन्स है ।
7. ओलंपस मॉन्स पर्वत, माउंट एवरेस्ट से 3 गुना ऊँचा है, ओलंपस मॉन्स की ऊँचाई 25 किमी है ।
8. जब कोई तारा ब्लैक होल के काफ़ी नजदीक से गुजरता है तो वह बिखर जाता है ।
9. हमारा सौरमंडल 4.6 बिलियन वर्ष पुराना है वैज्ञानिको के अनुसार यह 5 हजार मिलियन वर्ष और अधिक अस्तित्व में रहेगा ।
10. हमारे सौरमंडल में बृहस्पति ही एक ऐसा ग्रह है जिसके सबसे ज्यादा उपग्रह है ।
अंतरिक्ष के बारे में 50 रोचक तथ्य व जानकारी (  11 to 20 ) Amazing Facts About Space In Hindi –
11. गुरुत्वाकर्षण बल इतना शक्तिशाली होता है कि यह कभी – कभी धूमकेतु को भी तोड़ सकता है ।
12. पृथ्वी पर ज्वार भाटा आने का कारण सूर्य तथा चन्द्रमा का अपना गुरुत्वाकर्षण बल है ।
13.  सौरमंडल में सबसे ज्यादा ज्वालामुखी शुक्र ग्रह पर पाये जाते है ।
14. अरुण ग्रह की नीली चमक का कारण उसके वायुमण्डल में पायी जाने वाली मेथेन गैस है ।
15. उत्तरी आकाश में हमें दो आकाशगंगा ( Galaxy ) – Amdromeda और Triangulam दिखाई देती है ।
16. सूर्य अपनी अक्ष पर एक चक्कर 25 से 35 दिनों में पूरा करता है ।
17. पृथ्वी का उपग्रह चंद्रमा 4.5 billion वर्ष पुराना है ।
18. वैज्ञानिको के अनुसार गणितीय गणना के आधार पर white holes का होना संभव है जबकि अभी तक कोई भी white hole नहीं मिला है ।
19. वरुण का एक उपग्रह टाइटन धीरे – धीरे इसके नजदीक आता जा रहा है ।
20. प्लूटो पर एक दिन पृथ्वी के 6 दिन और 9 घण्टे के बराबर होता है ।
अंतरिक्ष के बारे में 50 रोचक तथ्य व जानकारी ( 21 to 30 ) Amazing Facts About Space In Hindi –

21. Black Arrow नामक पहला satelite ब्रिटेन द्वारा लॉन्च किया गया था ।
22.  सूर्य से प्रकाश को पृथ्वी तक पहुँचने में 8 मि. 3 से. का समय लगता है ।
23. पृथ्वी का घूर्णन समय हर वर्ष 000.1 second बढ़ जाता है ।
24. स्पेस स्टेशन पृथ्वी का एक चक्कर पूरा करने में 90 मिनट का समय लगाता है ।
25. पृथ्वी से हम चन्द्रमा का केवल एक ही भाग देख सकते है ।
26. Milkiway आकाशगंगा में लगभग 200 बिलियन तारे है ।
27.  बुद्ध ग्रह पर जाने वाला एकमात्र  एयरक्राफ्ट Marinar 10 ही है ।            
28. वैलेंटीना तेरेसकोवा अंतरिक्ष में जाने वाली पहली महिला थी ।
29. नासा का पूरा नाम नेशनल एरोनॉटिक्स एयरस्पेस एडमिनिस्ट्रेशन ( National Aironautics Airspace Administration ) है ।
30. अंतरिक्ष में हवा की अनुपस्तिथि के कारण हमें एक – दूसरे की आवाज नही सुनाई देती ।
अंतरिक्ष के बारे में 50 रोचक तथ्य व जानकारी ( 31 to ) Amazing Facts About Space In Hindi –
31. हमें आसमान हमेशा नीला दिखाई देता है लेकिन जब इसे आप अंतरिक्ष में जा कर देखेंगे तो ये आपको काला नज़र आएगा ।
32. वर्तमान में अंतरिक्ष में जाना उतना भी कठिन नही है लेकिन एक वक्त था जो इंसानो के लिए सिर्फ एक सपना ही था । आपको बता दे कि अंतरिक्ष में सबसे पहले इंसान नही जबकि सबसे पहले अंतरिक्ष में  कुत्ती गई थी जिसका नाम लायिका था ।
33. वरुण ग्रह को सूर्य की एक परिक्रमा करने में 164.79 वर्ष लगते हैं ।
34.अंतरिक्ष में यात्री डकार नही ले सकते क्योकिं अंतरिक्ष में जीरो ग्रेविटी के कारण हमारे पेट में द्रव और गैस अलग नही हो पाते ।
35. न्यूक्लिएस धूमकेतु का केंद्र होता हैं ।
36. अंतरिक्ष में 140 ट्रिलियन से अधिक पानी का भंडार मौजूद है, जो कि पृथ्वी पर सभी महासागरों से कई गुना अधिक है ।
37. 13 नवम्बर 1957 को स्पुतनिक 2nd यान में बैठकर लायिका नाम की कुत्ती ने पृथ्वी का चक्कर लगाया था। लेकिन वह धरती पर जीवित वापस नही लौटी । 
38. स्पेस सूट में सीटी बजाना संभव नही हैं ।
39. नासा के अंतरिक्ष यात्री ने 10 अगस्त 2015 को पहली बार उगाया गया खाना खाया था ।
40. अंतरिक्ष खोजकर्ता को रूस में “comonauts” कहा जाता है जबकि Astronauts शब्द अमेरिका से आया है । 

अंतरिक्ष के बारे में 50 रोचक तथ्य व जानकारी (  41 to 50 )Amazing Facts About Space In Hindi –
41. अंतरिक्ष में सोने के लिए आँखों पर पट्टी बांधकर एक बंकर में सोना पड़ता है ऐसा इसलिए करना पड़ता है ताकि वह तैरने और इधर-उधर टकराने से बच सके । 
42. चंद्रमा पर पहला कदम रखने वाले पहले व्यक्ति नील आर्मस्ट्रांग थे लेकिन क्या आप जानते कि उनके पैर का निशान कभी गायब नहीं होगा क्योंकि ऐसा होने के लिए चाँद पर हवा नहीं है ।
43.  आपने अंतरिक्ष यात्रियों को एक विशेष सूट पहने देखा होगा जो हवा के दबाव को mainten रखता है । अगर यह सूट फट जाये तो अंतरिक्ष यात्री की मौत दम घुटने से नही बल्कि शरीर के फटने से हो जायेगी । 
44.  मंगल ग्रह का गुरुत्वाकर्षण कम होने के कारण पृथ्वी पर 100 किलोग्राम वाले व्यक्ति का वजन मंगल पर 38 किलोग्राम होगा । 
45.  अरुण ग्रह पर एक रात पृथ्वी के 21 वर्षों के बराबर होती है ।
46.  Milky way का केंद्र रम की तरह महकता है ।
47. बुध ग्रह पर वायुमण्डल की अनुपस्थिति के कारण हवा और मौसम नहीं है। 
48. अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष में एक विशेष मशीन द्वारा मूत्र को फ़िल्टर करके उसे पीने योग्य बनाते है । 
49. सन 1977 में गहरे अंतरिक्ष से एक सिग्नल मिला था जिसका अभी तक यह पता नही चल पाया है कि वह किसने भेजा था । 
50. नासा अंतरिक्ष में 3D पिज़्ज़ा बनाने की तकनीक विकसित कर रहा है ।

इस Post में आपने अंतरिक्ष के 50 रोचक तथ्यों के बारे में जाना । आपको यह अंतरिक्ष के बारे में रोचक जानकारी कैसी लगी Comment में जरूर बताएं ।


Did You Like This Post :
अंतरिक्ष से जुड़े 50 रोचक तथ्य व रहस्य / 50 Amazing Facts About Space In Hindi – इसे Social Media पर Share करें और ऐसे ही चोंकाने वाले रोचक तथ्य व अनोखी जानकारियाँ पढ़ने के लिए नीचे Links पर Click करें ।

Ashish Kumar is the Founder of HindiCraze. He is a full-time blogger and SEO. He is sharing knowledge via this blog. He have another blogs too.

Leave a Comment