Newspaper 9 Blogger Template Documentation – HindiCraze

Written by Ashish Kumar

Published on:

Newspaper 9 Blogger Template Documentation


Newspaper 9 Blogger Template Documentation

Newspaper 9 Blogger Template Documentation: Newspaper Premium Responsive Blogger Template एक बहुत ही Popular और Premium Template है जो कि WordPress की Newspaper Theme से प्रेरित होकर बनाई गई है ।

Newspaper Theme को खास तौर पर News, Technology और Personal Blogs के लिए बनाया गया है । इसकी Help से आप अपने Blog को Professional Look दे सकते हैं इस Template को मैंने अपने ब्लॉग पर उपलब्ध करवाया है । इसे आप नीचे Link से Download कर सकते हैं


Newspaper 9 Blogger को मैं खुद भी Use कर रहा हूँ और Experience से बता सकता हूँ कि ये Template लाज़वाब है. जैसा कि पिछली Post Newspaper 9 Premium Blogger Template Free Download में मैंने बताया था कि इसे Customize करना बहुत आसान है लेकिन जो New Bloggers है 

और जिन्हें Coding के बारे में इतनी ज्यादा जानकारी नहीं है, उन Bloggers को इसके Customization में दिक्कतें आई और काफी Bloggers ने मुझसे पूछा भी ।

इसलिए आज इस Post में, मैं आपको Newspaper 9 Theme का Documentation बताने वाला हूँ ताकि किसी को भी इसे Customize करने में परेशानी नहीं आये तो चलिए अब हम पहले इसे Install करना सीखेंगे और फिर जानेंगे कि Newspaper 9 Blogger Template को कैसे Customise करें ।


Newspaper 9 को Blogger में Install कैसे करें ?

इसके लिए आप सबसे पहले Blogger के Dashboard में जाएँ और Left Side में Three Line पर Click करें ।

अब Theme वाले Option को चुनें और Customise के Side में Down Arrow पर Click करें ।

अब यहाँ से पहले पुरानी Theme का Backup ले लें ताकि अगर Editing के समय कोई Mistake हो जाये तो फिर से पुरानी Template को Upload किया जा सके ।

अब Backup के नीचे Restore पर Click करें और Newspaper 9 को Upload करें ।

तो दोस्तों इस तरह से आप Newspaper 9 Blogger Template को Install कर सकते हैं ।


Newspaper 9 Blogger Template Documentation


Menu Bar Setting

मेनू बार की Setting के लिए आपको थोड़ी बहुत Coding की जानकारी होना आवश्यक है लेकिन अगर आप Coding की A, B, C भी नहीं जानते तो भी आप आसानी से इसे Customize कर सकते हैं ।

इसके लिए सबसे पहले Dashboard>Theme>Edit HTML में जाएँ और Cntr+F दबाकर Search Bar में megamenu&#39 Search करें ।

अब आपको नीचे दिए अनुसार कुछ Codes दिखाई देंगे । इसमें Box में दिख रहे Url की जगह आपके Blog का Link डालें और इससे कुछ आगे Home दिख रहा होगा इसे Home ही रहने दें ।

Newspaper 9 blogger template

अब इसी तरह से दूसरे Box में दिख रहे Url के स्थान पर आपकी Blog Post का Label का Link डालें और इसके कुछ आगे आपको Label का नाम दिखेगा उसकी जगह आप अपने Label Link से सम्बंधित नाम डालें । 

आप मेरे Blog के Menu बार में देख सकते हैं मैंने Blogging, Blogger Templates, Interesting facts आदि नाम के Label Link Add किये हुए हैं ।

I hope अब आप Menu Bar Setting को समझ गए होंगे लेकिन फिर भी इसे Edit करने में कोई परेशानी आती है तो Comment करें ।


Lifestyle News को कैसे Set करें

ये वाला Option Template Upload करने के बाद सबसे ऊपर दिखाई देगा । इसे Fix करना बहुत ही आसान है ।

Step 1. 

सबसे पहले आपको Layout में जाना है और Lifestyle वाले Box के left side में Edit (Pencil Icon) पर Click करना है । इसमें बाद अपने सामने एक New Popup Window Open होगी । 

इसमें Show HTML/JavaScript पर Tick लगाएं ।

Newspaper 9 premium blogger template

Step 2.

इनमें सबसे पहले Title में आप जो label Add करना चाहते हैं उसका नाम डालें ।

Newspaper 9 Premium Blogger Template


Step 3.

अब आपको ऊपर दिखाये अनुसार कुछ codes दिखेंगे इनमें ebay के स्थान पर अपने Blog का Label Add करें । 

इसी तरह से आप Video News व Sports News वाले Labels को भी Edit कर सकते हैं ।


Copyright Footer को कैसे Edit करें

Copyright Footer को Edit करने के लिए Layout में जाएँ और नीचे Scroll करें । यहाँ सबसे नीचे आपको Copyright Footer वाला Widget Box दिखाई देगा । 

इसके Side में Edit पर Click करें और फिर नीचे दिये Codes इसमें मौजूद Codes की जगह Paste कर दें ।

<p style=’text-align:center;’>Copyright (c) 2020 <a href=’https://www.hindicraze.com/’>HindiCraze</a> All Right Reseved</p>

इन Codes में मेरे Blog के नाम – HindiCraze व Link https://www.hindicraze.com की जगह अपने Blog का नाम व Link डालें ।

इस तरह से आप अपने Blog में Newspaper 9 Responsive Premium Blogger Template को Customize कर सकते हैं । 


Final Words:

आज इस Post में हमने Newspaper 9 Blogger Template को कैसे Customize करते हैं के बारे में जाना। I Hope ये Post आपके लिए बहुत ही Helpful साबित होगी ।

अगर Newspaper 9 Blogger Template को Edit करने में कहीं और Problem आती है तो आप मुझे Comment में जरूर बताएं मैं उसे भी इस Post में Add कर दूंगा ।

Ashish Kumar is the Founder of HindiCraze. He is a full-time blogger and SEO. He is sharing knowledge via this blog. He have another blogs too.

Leave a Comment