Instagram Par Follower Kaise Badhaye Without App 2022 – 100% True Methods

Written by Ashish Kumar

Published on:

Instagram Par Follower Kaise Badhaye Without App | Instagram Par Follower Kaise Badhaye | Instagram Me Follower Kaise Badhaye सारी जानकारी ।

Instagram Par Follower Kaise Badhaye Without App | Instagram Par Follower Kaise Badhaye

Instagram Par Follower Kaise Badhaye Without App: Internet पर कई Posts व Youtube में बताया गया है कि आप किसी App के जरिये अपने Instagram Me Follower Kaise Badhaye? लेकिन किसी App से Followers बढ़ाने पर वह Real नहीं होते जो ज्यादा दिन नहीं टिकते और जल्दी ही Unfollow हो जाते हैं ।

इसलिए यहाँ मैं आपको कुछ ऐसे Real तरीके बताऊँगा जिनसे आप Instagram में Real Followers बढ़ा सकते हैं । आजकल Instagram केवल एक Social Media Platform नहीं रह गया है बल्कि Business और पैसे कमाने का जरिया बन गया है ।
अगर आपके Instagram पर 10K से 12K भी Followers है तो आप आसानी से Instagram से 10000 रुपये तक कमा सकते हैं,इसलिए अगर आप भी Instagram Par Followers बढ़ाना चाहते हैं, तो चलिए बिना ओर देरी किये जानते हैं Instagram Par Follower Kaise Badhaye Without App के तरीके
{tocify} $title={Table of Contents}

Instagram Par Follower Kaise Badhaye Without App

Instagram Par Follower Kaise Badhaye से पहले हम आपको Free में Instagram Followers बढ़ाने की कुछ Tips दे देते हैं जिनसे आपके Followers दिनों-दिन Increase होते रहेंगे और Unfollow भी नहीं करेंगे । यह Real Followers पाने का सबसे अच्छा तरीका है ।
  1. पहले अपने Instagram के Personal Account को Professional Account में बदलें ।
  2. इसके बाद हमेशा Trending Topic पर Post करते रहें या कोई एक Topic चुन लें जिस पर Post करते रहें ।
  3. Post Daily करें एक दिन भी Miss ना करें ।
  4. Post ऐसी करें जो User पसन्द करें ।
  5. अगर आप Live आ सकते हैं तो सप्ताह में एक बार Live जरूर आएं इससे आपको Reach मिलती है ।
  6. Content ढूंढने के लिए दूसरे Social Media Platforms का इस्तेमाल करें ।
  7. अपने दोस्तों व परिवार के लोगों से आपकी Posts को अन्य लोगों के साथ Share करने को कहें ।
  8. Instagram Posts को अन्य Social Media पर Share करें ।
  9. हमेशा सही जानकारी वाली Posts करें इससे User का Trust बढ़ता है ।
तो ये थी कुछ Tips जिससे Instagram Par Follower Kaise Badhaye Without App की थोड़ी सी परेशानी दूर हो सकती है । इन्हें Regularly Follow करेंगे तो अपने आप ही आपके Instagram Real Follower Increase होते जाएंगे । ये Instagram पर Followers कैसे बढ़ाएं के Free तरीके हैं ।
चलिये अब हम कुछ ऐसे तरीके जानेंगे जो शायद आपको पता नहीं होंगे या आप जानते भी होंगे तो Follow नहीं करते होंगे । लेकिन अगर आप Instagram Par Follower Kaise Badhaye Without App को लेकर Serious हैं तो आपको इन तरीकों को जरूर Follow करना चाहिए ।

Instagram Par Follower Kaise Badhaye Without App

Instagram पर Followers बढ़ाने के तरीके दो है – एक Free और दूसरा Paid । ये दोनों बिना किसी App के Instagram के Followers बढ़ाने के तरीके हैं । अगर आपका इतना बजट है कि आप अपनी Profile व Posts के Ads चला सकें तो Paid तरीका भी इस्तेमाल कर सकते हैं और बजट नहीं हैं तो चिंता मत कीजिये आपके लिए Free तरीके भी है ।

Instagram Par Follower Kaise Badhaye Without App – Free तरीका

Instagram Me Follower Kaise Badhaye का Best व Free तरीका है Instagram Posts व Profile की Reach बढ़ाना मतलब आपकी Posts व Profile ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे और वे आपको Follow करें ।
लेकिन Instagram पर Followers बढ़ाने के तरीके अपनाने से पहले आपको Instagram के Personal Account को Professional Account में बदलना होगा ताकि आपको कुछ Extra Features मिले और Promotion का Feature भी मिले । Promotion का Feature Paid तरीके से Instagram Followers बढ़ाने के काम आता है ।
तो चलिए पहले हम Instagram Par Followers Kaise Badhaye की First Step Compelete करते हैं । इसमें हम अपने Instagram के Personal Account को Professional Account में बदलेंगे ताकि आपका Account Professional लगे और ज्यादा से ज्यादा लोग उसे Follow करें ।

Instagram Personal Account को Professional Account में कैसे बदलें

Instagram Personal Account को Professional Account में बदलना मुश्किल काम नहीं हैं । इस Article में बताए गए Steps को Follow करके आप आसानी से Personal Account को Professional Account में Convert कर सकते हैं ।
Step 1. सबसे पहले Instagram Open करें और Right Side में Profile पर Click करें ।
Instagram Par Follower Kaise Badhaye Without App 2022
Step 2. इसके बाद ऊपर Right Side में 3 Line पर Click करें ।
Instagram Par Follower Kaise Badhaye Without App 2022
Step 3. अब Setting पर क्लिक करें ।
Instagram Par Follower Kaise Badhaye Without App 2022
Step 4. अब Account पर Click करें ।
Instagram Par Follower Kaise Badhaye Without App 2022
Step 5. अब थोड़ा नीचे Scroll करेंगे तो आपको Switch to Professional Account का Option दिखाई देगा इस पर Click करें और Continue पर Click करें ।
Instagram Par Follower Kaise Badhaye Without App 2022
Step 6. इसके बाद What Best Describe You? का Option आएगा जिसमें Account Category Select करें और Ok पर Click करें ।
Instagram Par Follower Kaise Badhaye Without App 2022
Step 7. अब Account Type Select करें अगर आप Business के लिए Account बना रहे हैं तो Business Select करें और यदि आप Content Creater है जैसे Artist, Writer, Photographer, Video Creater हैं तो Creater Select करें ।
Instagram Par Follower Kaise Badhaye Without App 2022
Step 9. इसके बाद आपके सामने Set Up Your Professional Account का एक Page Open होगा जिसमें Basic Steps का काम करना है और Save कर देना है ।
Instagram Par Follower Kaise Badhaye Without App 2022
इसके बाद आपका Personal Account Professional Account में बदल जायेगा जिसके बाद आप इस Post में बताई गई सभी Instagram Par Follower Kaise Badhaye Without App वाली Tips को Follow कर सकते हैं ।
जब आपका Account Professional Account में Convert हो जाये तो आपको Free तरीके से Instagram Followers बढ़ाने के लिए दूसरी Step पर काम करना है । इसमें आपको अपनी Profile, About/Bio Section, Post Types आदि को अच्छे तरीके से Customize करना होगा ।

1. Customize Your Instagram Profile

आपकी Profile Free में Instagram Followers पाने के लिए सबसे अहम मानी जाती है । जब कोई User आपकी Posts देखेगा और उसे वह पसन्द आती है तो आपकी Profile जरूर Check करेगा और अगर User को आपकी Profile Attracative लगी तो वह बिना सोचे आपको Follow कर लेगा ।

Edit Profile Pic – [Instagram Par Follower Kaise Badhaye]

सबसे पहले एक Good Looking Profile Pic Select करे जो Attractive लगे । Profile Pic लगाने से पहले उसे थोड़ा Edit जरूर कर लें । Pic Edit करने के लिए आप Photoshop व Picsart का इस्तेमाल कर सकते हैं । Youtube पर आपको Pics Edit करने के कई सारे Tutorials मिल जाएंगे । 
ज्यादा Edit भी नहीं करें प्रोफाइल फ़ोटो Original लगना चाहिए या फ़ोटो को इस तरह Edit करें ताकि वह दिखाए कि आप एक Creative इंसान हो । इससे आपकी Profile अपने – आप Interesting लगने लगेगी और User आपको तुरंत Follow कर लेगा ।

Edit Profile (Name, Username, Link, Bio)

इसमें आपको 4 Option मिलेंगे जिनमें आपका नाम, यूजर नाम, लिंक व बायो होंगे । 
आपको अपना नाम Creative रखना है लेकिन वह Original लगना चाहिए । इसके बाद User Name भी Creative Select करें । अगर आपकी कोई Website है या कोई अन्य Page है तो इसका Link आप Link वाले Option में डाल सकते हैं । 
Bio में आपका Page जिस Niche या Topic से पर है उसके बारे में अच्छी Lines डालें । अगर Profile आपके बारे में हैं तो आपके व्यवहार या किसी भी तरह का Good Caption आप डाल सकते हैं ।
Google में Search करेंगे तो आपको हजारों Creative Lines,, शायरियाँ, Quotes, Dialogues आदि सब मिल जायेंगे । आप Ideas लेने के लिए अन्य Famous Profiles को भी देख सकते हैं ।

2. Instagram Profile Public रखें न कि Private

अगर आप Profile को Private कर देंगे तो फिर Profile को सजाने के कुछ मतलब नहीं होगा क्योंकि Users आपकी Profile पूरी नहीं देख पाएँगे । सभी Popular Celebrities अपनी Profile को Public ही रखते हैं ताकि लोग उनकी Profile देखें और आसानी से Follow कर सकें ।

3. Trending Topics पर Post करें

Public में चल रहे Trends पर नजर रखें और उन पर Posts करें । इससे Visitors आपके Account को जल्दी Follow करते हैं । उदाहरण के लिए हाल ही में Ukraine में हुए युद्ध को लेकर कई बड़े Instagram Accounts ने Post की और Public Sentiments का फायदा उठाकर Followers बंटोरे ।
इस तरह आप भी कोई Trending Topic पर Posts करेंगे तो आपको ज्यादा Followers मिलेंगे । Latest Trends पता करने के लिए आप Google के Google Trends Tool को Use कर सकते हैं ।

4. Regular Posts करें

अगर आप Instagram पर Followers कैसे बढ़ाएं को लेकर Serious हैं तो आपको Daily Posts डालनी होगी । इससे आपका Account Active रहेगा जिससे लोगों के आपको Follow करने के Chances बढ़ जाते हैं ।
क्योंकि लोग अक्सर ऐसे Accounts को ज्यादा Follow करते हैं जो Active होते हैं और Daily Posts करते हैं ।

5. Use Hashtags

Hashtags का इस्तेमाल करने से Posts ज्यादा लोगों तक पहुँचती है । इसलिए Post करते समय 20-30 Hashtags का इस्तेमाल जरूर करें जिनके Followers करोड़ों में होते हैं जैसे कि – #google, #love, #queen, #king आदि ।

6. Instagram Reels बनाएँ

अगर आपके पास कोई Skill है, Creativity है जिसे आप लोगों को दिखा सकते हैं तो Reels Instagram Account के Followers बढ़ाने का बहुत ही आसान व Free तरीका है । ऐसे कई लोग हैं जो Instagram Reels बनाकर रातों – रात Famous हो गए । इसलिए आप भी अपनी Reels बनाकर Instagram पर डाल सकते हैं जिससे आपके Account की Reach बढ़ेगी और Followers भी ।

7. Follow Some Accounts Daily

यह भी Free में Instagram Followers बढ़ाने का आसान तरीका है जो 100% काम करता है । आपको Daily 50 से 70 Accounts को Follow करना है । एक दिन में इससे ज्यादा Follow नहीं करें नहीं तो Illegal Activity के Case में Instagram द्वारा आपके Account को Disable किया जा सकता है ।
इससे आपको Follow Back मिलने लगेंगे । इसके बाद जब आप बहुत सारे Accounts को Follow कर लेंगे तो आपको वापस Unfollow करना है । लेकिन एक-एक Account को Unfollow करने में बहुत Time लगता है इसलिए Android App की मदद से सभी को एक साथ Unfollow भी कर सकते हैं ।
इस तरीके से आप अपने Instagram Account पर 1000+ Followers तक बढ़ा सकते हैं ।
तो दोस्तों ये थे कुछ Free तरीके जिनसे आप बिना किसी App की मदद के Real Instagram Followers बढ़ा सकते हैं । इन तरीकों से मिलने वाले Followers आपको Unfollow भी नहीं करते और Posts पर Likes भी मिलते हैं ।

8. Likes and Comment करें

अगर आप दूसरों की Posts पर Likes और Comments करते हैं तो इससे आपको Follow Back मिलने की संभावनाएं बहुत ज्यादा होती है । इसलिए दूसरों की Posts को Like करें और जो Popular Posts होती है उनमें अच्छे – अच्छे या Funny Comments जरूर करें । जब कोई आपके द्वारा की गई Comment को पढ़ता है तो कई लोग आपकी Profile भी Check करते हैं जिससे आपको Followers मिलते हैं। 
मैं उम्मीद करता हूँ Free में Instagram Par Follower Kaise Badhaye Without App आपको समझ आ गया होगा । चलिये अब हम जानते हैं कि Paid तरीके से Instagram Par Follower Kaise Badhaye Without App

2. Instagram Par Follower Kaise Badhaye Without App – Paid तरीके

Instagram Ads के जरिये

Instagram बहुत बड़ी Social Media Company हैं जो Ads के जरिये भी Instagram के Followers बढ़ाने के लिए आपकी Posts व Reels की Reach बढ़ाती है । मतलब आप Ads का उपयोग करके अपनी Posts को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते हैं । 
आपकी Posts व Profile जितने ज्यादा लोगों तक पहुँचेगी उतने ही ज्यादा आपको Followers मिलेंगे । आप जानते होंगे कि Instagram पर Entertainment के साथ Business भी किया जा रहा है । इसलिए कई लोग व Businessmans जल्दी Instagram Follower बढाने के लिए Ads का उपयोग करते हैं । यहाँ तक कि बड़े बड़े Celebrities भी Ads का उपयोग करते हैं ।
Ads के लिए आपको ज्यादा पैसे लगाने की जरूरत नहीं हैं । केवल ₹80 रुपये लगाकर ही आप अपनी Post पर 5000 Visitors की Reach पा सकते हैं ।
Instagram पर अपनी Posts के Ads चलाना थोड़ा सा Technical जरूर है लेकिन इतना भी मुश्किल नहीं है । लेकिन फिर भी आपको समझ नहीं आता है तो आप Youtube पर Videos देख सकते हैं ।
जब हम अपने Personal Account को Business Account में बदलते हैं तो Profile में Ads का एक नया Option Add हो जाता है । बस इसी पर Click करके आपको Ads Run करवाने होते हैं ।
Ads में आपको ऐसी Posts को Run करवाना है जो Users को पसन्द आये ना कि आपको । आपकी Posts Users को पसंद आएगी तब ही वे आपको Follow करेंगे ।

2. Promotion करके

Instagram पर Followers बढ़ाने का Ads के बाद दूसरा ऑप्शन है Paid Promotion । कई ऐसे Famous या Popular Accounts होते हैं जिनके हजारों, लाखों Followers होते हैं । 
वे पैसे के बदले अपने Account में आपके Account को Tag करते हुए Post कर देते हैं और उनके Users को आपके Account को Follow करने के लिए कहते हैं । इस तरह Popular Accounts वाले आपके Account को अपनी Posts में Tag करने के पैसे Charge करते हैं ।
इसके लिए पहले आपको आपकी Profile से Related ज्यादा Followers वाली Profile ढूँढनी होगी और उनसे बात करके आप Post करने को कह सकते हैं मतलब आपके लिए Paid Promotion करने को कह सकते हैं । 
लेकिन इसमें थोड़ा जोखिम है क्योंकि Fraud होने के Chances होते हैं । इसलिए सावधानी के साथ Paid Promotion करवाएं । Paid Promotion करवाने से पहले पता करें कि वह Account Trusted है या नहीं ।
तो दोस्तों ये थे कुछ Instagram पर Follower कैसे बढ़ाएं के Paid तरीके जिनसे आप बिना किसी App के Real Followers पा सकते हैं ।

Conclusion: Instagram Par Follower Kaise Badhaye

इस Post में हमने Instagram Par Follower Kaise Badhaye Without App की पूरी जानकारी दी है । इन तरीकों से आप बिना किसी App की मदद लिए Real Followers बढ़ा सकते हैं । Apps की मदद से बढ़ाये गए Followers ज्यादा दिनों तक रुकते नहीं हैं ।
अगर आप में से किसी ने App की मदद से Followers बढ़ाएं होंगे तो आपको ये जरूर पता होगा । इसलिए आप हमारी इस Post में बताई गई Instagram Par Follower Kaise Badhaye Without App की सभी Tips को एक बार जरूर आजमायें आपको 100% Real Followers मिलेंगे ।
आपको हमारी Instagram Me Follower Kaise Badhaye पोस्ट कैसी लगी कृपया Comment करके जरूर बताएँ । अगर आपको किसी तरह की परेशानी आ रही है तो Comment जरूर करें और इस Article को अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें ।

Ashish Kumar is the Founder of HindiCraze. He is a full-time blogger and SEO. He is sharing knowledge via this blog. He have another blogs too.

Leave a Comment