How To Remove ?m=1 From URL in Blogger in Hindi – HindiCraze

Written by Ashish Kumar

Published on:

How To Remove ?m=1 In Blogger In Hindi


How to fix ?m=1 problem in blogger in hindi


दोस्तों आज की इस Post में हम जानेंगे कि How To Remove ?m=1 From URL In Blogger In Hindi. यह Problem उनके Blog में होती है जिन्होंने ब्लॉगर पर Blog बनाया है ।

इसलिए चलिये जानते हैं How To Remove ?m=1 From URL In Blogger In Hindi

?m=1 URL Problem क्या है ?

जब हम अपने Blog को Desktop में Open करते हैं तो हमारे Blog के URL के Last में केवल .com/ व Blog Post के URL में .html रहता है लेकिन जब उसी Blog को Mobile में Open करते हैं तो URL के पीछे ?m=1 आ जाता है ।
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जब हम हमारे Blog को Mobile में Open करते हैं तो हमारे Blog को Desktop URL से Mobile URL में Redirect कर दिया जाता है ।

Desktop URL: https://www.hindicraze.com/ 

Mobile URL
https://www.hindicraze.com/?m=1

वैसे Blogger Blog में ये कोई Issue या Problem नहीं हैं बल्कि यह by default Blogger Template में आता है लेकिन इससे Problem तब होती है जब हम अपने Blog को Blogger से WordPress पर Shift करते हैं इसलिए इसे Fix करना जरुरी है । 

कई Blogger तो इसे Normally लेते हैं उन्हें इस बारे में पता भी नहीं रहता है उन्हें लगता है कि शायद ये Mobile Version में आता है और मैं भी यही सोचता था । 

लेकिन जैसे ही मुझे इसके बारे में पता चला कि How To Remove ?m=1 In Blogger In Hindi तो मैंने इसे जल्दी से Fix किया और सोचा क्यों ना और Bloggers को भी इस बारे में बताया जाए ।

तो चलिए अब जानते हैं कि ?m=1 को अपने Blogger URL से कैसे हटाएँ ?

How to Fix ?m=1 From URL In Blogger In Hindi Problem in Hindi 2021


Step 1.
सबसे पहले नीचे दिए Codes को Copy करें और फिर Blogger Dashboard में Login करें ।


Step 2.
अब Theme Option में जाएँ और सबसे पहले Theme का Backup ले लें ।

Step 3. 
अब Edit HTML पर Click करें और सबसे Last तक Scroll करें ।

Step 4. 
अब आपको Copy किये गए Codes को </body> के Just ऊपर Paste करना है । मदद के लिए नीचे Image देख सकते हैं ।

How to fix ?m=1 problem in blogger in hindi

इस Image में मैंने ऊपर दिए Codes को Red Box के अंदर दिखाया है जिसे </body> के Just ऊपर Paste किया है ।

Step 5.
अब Save Theme पर Click कर दें ।

Finally आपके Code Paste हो जाने और Theme Save के बाद Blog के URL से ?m=1 Remove हो जायेगा ।

Final Words:

मैं उम्मीद करता हूँ कि मेरे द्वारा दी गई यह जानकारी How To Remove ?m=1 In Blogger In Hindi आपके लिए Helpful रही होगी ।

अगर आपको मेरी ये Post How to remove ?m=1 from URL in blogger in Hindi पसन्द आई हो तो इसे Social Media पर जरूर Share करें और मुझे Commemt में जरूर बताएं ।

और यदि ?m=1 Problem Fix करने में आपको किसी भी तरह की समस्या आती है तो Comment  करके जरूर बताएं ।

Ashish Kumar is the Founder of HindiCraze. He is a full-time blogger and SEO. He is sharing knowledge via this blog. He have another blogs too.

1 thought on “How To Remove ?m=1 From URL in Blogger in Hindi – HindiCraze”

Leave a Comment