फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं और पैसे कैसे कमाएँ 2024 – पूरी जानकारी हिंदी में

Written by Ashish Kumar

Updated on:

क्या आप भी Online Blog या Website बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं तो आज इस Post में हम जानेंगे कि 2024 Me Free Blog Kaise Banaye या Free Blog Website Kaise Banaye और Blog से Paise कैसे कमाएँ ?

Internet पर Online Paise Kaise Kamaye ? Search करने वालों की संख्या काफी तेज़ी से बढ़ी है और अब लोग Online Paise कमाने के नए – नए तरीके खोज रहे हैं और काफ़ी तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं और कई लोग तो Internet से हर दिन लाखों रूपये कमा भी रहे हैं ।

वैसे तो Internet से Online पैसे कमाने के कई जरिये हैं लेकिन Blogging उन सबसे Best तरीका है । मेरी आज की Post Blogger Par Free Blog Kaise Banaye उन लोगों के लिए है जो जानना चाहते हैं कि Free Blog Kaise Bnate Hai. आज में Free Me Blog Kaise Bnaye की पूरी जानकारी देने वाला हूँ ।विषय सूची पढ़ें

Free blog kaise banaye

Blog Kya Hai? Free Blog Kaise Banaye 2024

Blog बनाने से पहले आपके दिमाग में यह बात जरूर आई होगी कि Blog Kya Hai ? तो आपको बता दूं कि 

Blog एक प्रकार की Website है जहाँ Every Field से Related Knowledge को Post के रूप में Internet के माध्यम से सभी तक पहुंचाया जा सकता है और Blogging के माध्यम से लाखों रुपये भी कमाये जा सकते हैं ।”

यदि आप Blogging के बारे में ओर अधिक जानना चाहते हैं तो हमारी Blog Kya Hai ? Blogging Kaise Kare ? पोस्ट जरूर पढ़ें और फिर Blog बनाने के बारे में जाने ।

2024 में फ्री Blog कैसे बनाएं

Blog बनाने के लिए आपके पास थोड़ी बहुत Basic Knowledge होना चाहिए जैसे – Programming Langauge HTML, CSS, & Basic Computer Knowledge etc. 

लेकिन यदि आपके पास इन सबकी जानकारी नहीं है तो भी Don’t Worry आप Free में Google से आसानी से Blog बना सकते हैं वो भी 5 Min में ।

वैसे तो Free Blog बनाने के लिए Internet पर कई Platform मौजूद है इनमें से कुछ Sites नीचे है

  1. Blogger.com
  2. WordPress.com
  3. Tumbler.com
  4. Wix.com
  5. Weebly.com

Blog व Site बनाने के मामले में सबसे ज्यादा Blogger और WordPress Popular है । 

Blogger

Blogger पर Blog बनाना बिल्कुल Free है इसमें आपका एक भी रुपया नहीं लगता । लेकिन यदि आप Domain खरीद सकते हैं तो अच्छा रहेगा । यह Google का Platform है इसलिए इस पर Hosting की जरूरत नहीं पड़ती ।

WordPress

दुनिया के सबसे ज्यादा Blog WordPress पर Hosted है । लेकिन WordPress दो तरह का है । एक तो WordPress.com और एक WordPress.org.

जहाँ WordPress.com पर हम Free में Blog बना सकते हैं वहीं WordPress.org पर Blog बनाने के लिए हो तो आपको Web Hosting और Domain Name खरीदना पड़ता है ।

वैसे अभी Hosting बहुत सस्ती हो चुकी है । यदि आप एक Professional Blogger बनना चाहते हैं तो आपको WordPress पर ही Blog बनाना चाहिए ।

Hostinger Bigginers के लिए बहुत अच्छी Hosting है जो कि Cheap and Fast Hosting Provide करवाती है जिससे आप Hosting खरीदकर एक Professional Blog  Design कर सकते हैं ।

लेकिन यदि आप WordPress पर Free Blog बनाते हैं Hosting नहीं लेते, तो आप WordPress के कई Extra Features का उपयोग नहीं कर पाएंगे जबकि Free Blog बनाने के लिए Blogger बेहतर Platform है 

क्योंकि Blogger पर आपको Domain, Hosting, Template etc सब Free मिल जाता है । Blogger पर आपको किसी भी प्रकार से पैसे Invest करने की जरूरत नहीं है । 

जब भी कोई नया Blog बनाता है तो वह पैसे Invest नहीं करना चाहता है इसलिए Blogger आपके लिए सबसे Best Platform है लेकिन यदि आप पैसे Invest कर सको तो आपको WordPress पर  ही Blog बनाना चाहिए ।

Blogger Kya Hai (What is Blogger ?)

दोस्तों यदि आप Blogger पर Blog बनाने जा रहे हो तो Blogger पर Blog बनाने से पहले ये जानना भी जरूरी है कि Blogger Kya Hai ? Blogger के Feature क्या – क्या है । Blogger पर Blog बनाने से आपको क्यों Benefit है तो चलिए जानते हैं कि Blogger Kya Hai ?

Blogger Google के ही द्वारा Provide की गई एक Free Service है जहाँ पर Free Blog या Website बनाकर लोगों तक Knowledge Share की जा सकती है । अब हम जानते हैं कि Blogger के कुछ Features के बारे में – 

Free Domain –

Blogger Blog आपको Free Domain Provide करवाता है जिसकी पहचान blogspot.com के रूप में होती है । myblog.blogspot.com Blogger Domain का एक उदाहरण है ।

Free Hosting –

Blogger Free Hosting Service है जो कि Google के द्वारा Provide की गई है । Blogger पर Hosting के लिए आपको एक रुपया भी खर्च करने की जरूरत नहीं है ।

Web Hosting क्या है ? वेब होंस्टिंग के कितने प्रकार हैं ?

Free Themes –

Blogger पर कई Free Blogger Themes दी गई है जिन्हें आप अपने Blog में लगा सकते हैं । साथ ही Blogger के लिए कई Sites भी Free Themes देती हैं जहाँ से आप Free Themes Download करके अपने Blog में लगा सकते हैं या फिर कोई Professional Look वाली Theme खरीद करके भी Blog में लगा सकते हैं ।

Newspaper 9 Premium Blogger Template Free Download

Free Blog Kaise Bnaye Step By Step

अभी आपने जाना कि Blog Kya Hai ? और Blogger Kya Hai ? तो चलिए अब जानते हैं कि Free Blog Kaise Bnate Hai. 

यदि आप सोचते हैं कि Blog बनाना बहुत मुश्किल काम है तो ऐसा बिल्कुल नहीं है Blog बनाना बहुत ही आसान है मैंने यहाँ Blog Kaise Banaye Banaye Step By Step जानकारी दी है –

1. सबसे पहले Blogger.com पर जाएँ ।

2. अब Create a Blog पर Click करें ।

3. अब Google Id से Login करें ।

4. इसके बाद Create New Blog के Option पर Click करें ।

Free blog kaise bnaye how to make a free blog in hindi

5. अब आपके सामने एक Pop up Window Open होगी जहाँ आप अपने Blog की Details डालें ।

Free blog kaise bnaye ? How to make a free blog

Title

यहाँ आपको ब्लॉग का नाम लिखना है जिस नाम से आपको ब्लॉग बनाना है ।

Address

यहाँ आपको एक ऐसा Address डालना है जो पहले किसी ने नहीं डाला हो । अगर आपने जो Address डाला वह Valid है और पहले किसी और ने उस नाम से Blog नहीं बनाया हुआ है तो वह एक Message Show करेगा – 

” This blog address is available” 

मतलब आपने जो Blog Address डाला है उस नाम से आप Blog बना सकते हैं ।

Template

इसके बाद आपको एक Best Premium Look वाली Template Select करनी है । ये Blog की Design होती है कि आपका ब्लॉग कैसा दिखेगा । इसे आप बाद में Change भी कर सकते है । 

Change करने के लिए आप हमारी ये Post पढ़ें – Bloggers Blog में Template कैसे change करें ।

6. इसके बाद Create Button पर Click करे ।

दोस्तों इस तरह से आपका ब्लॉग बनकर तैयार हो जायेगा । 

आपको जिस भी विषय में Interest और Knowledge है उसी से Related Blog बनाकर अच्छी Qaulity Content वाली Post करें । जैसे ही आपके Blog पर अच्छा Traffic आने लगेगा तो आप Adsense के Ads लगाकर Online Earning शुरू कर सकते है ।

Mobile Se Blog Kaise Banaye

दोस्तों सभी के पास Laptop या PC हो यह संभव नहीं हैं और मेरे पास भी नहीं हैं । मैं खुद भी Mobile Phone – Redmi Note 5 Pro से ही Blogging करता हूं । मेरा Blog hindicraze.com मैंने पूरा ही Mobile से बनाया है और Design भी इसी Mobile से किया है ।

कई लोगों के मन में Doubt होता है कि Mobile से कैसे Blogging होगी, किस प्रकार से हम Blog को Manage करेंगे

लेकिन आपको बता दूं दोस्तों मैंने अभी तक एक बार भी अपने Blog में Designing और Coding के लिए PC या Laptop का Use नहीं किया है । जिस दिन में Blog के लिए Laptop Buy कर लूंगा यहाँ इसी Post में Update करके आपको जरूर बताऊँगा ।

Mobile से Blog बनाने में कोई दिक्कत नहीं होती अगर आप Mobile से Blog कैसे बनायें Search कर रहे हैं तो आपको कहीं ओर जाने की आवश्यकता नहीं हैं । 

बस आपको जो ऊपर Blog बनाने की Steps बताई गई है उन्हें ही Follow करें क्योंकि Laptop और Mobile से ब्लॉग बनाना एक जैसा ही है ।

I hope अब आप समझ गए होंगे कि Mobile से Blog कैसे बनाएँ ।

Blog से पैसे कैसे कमाएँ ( Monetization of Blog )

अभी तक हमने जाना कि Free Blog Kaise Banaye लेकिन Blog से पैसे कैसे कमाते हैं उसके लिए चलिये अब हम जानते हैं कि Blog से पैसे कैसे कमाएँ ?

Blog से Earning करने के लिए सबसे पहले हमें अपने Blog पर अच्छा Traffic लाना होगा ।

Traffic – हमारे Blog पर Posts पढ़ने या जानकारी प्राप्त करने के लिए आने वाले Visitors की संख्या को ही Traffic कहते हैं ।

जब हमारे Blog पर Traffic आने लग जायेगा तब हम अपने Blog से Earning कर सकते हैं लेकिन इसके लिए हमें अपने Blog को Monetize करना होगा । 

Blog को Monetize करने के लिए कई सारे Ad Networks है जैसे – Google Adsense, Bidvertiser, Popads, mgid etc. इनके Ads को हमें अपने Blog पर दिखाना या लगाना होता है । जब कोई Visitor इन Ads पर Click करता है तो ये Ad Networks हमें पैसे देते हैं ।

इनमें सबसे ज्यादा Popular Ad Network Google Adsense है और Google Adsense से हम अन्य किसी भी Network से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं । इन Ad Networks से हमारी Earning Dollar में होती है । 

Google Adsense के Ads लगाने के लिए सबसे पहले हमें Google Adsense का Approval लेना होता है । Google Adsense का Approval कैसे लें उसके लिए आप हमारी ये Post पढ़ सकते हैं – Google Adsense Approve कैसे करें । 

How To  Make Money From Free Blog : 

  • Blog बनाएँ।
  • Posts Publish करें।
  • Blog पर Traffic लाएं।
  • Adsense के Ads लगाएं।
  • Finally आपकी Income होने लगेगी।

जैसे – जैसे आपका Blog Rank होता जायेगा Blog से आपके कमाने के तरीके भी बढ़ते जायेंगे क्योंकि Blogging से  पैसे कमाने का  एक  ही  तरीका नहीं हैं । ऐसे और भी कई तरीके हैं जिनसे आपके Blog की कमाई बढ़कर दो गुना, तीन गुना या 10 गुना तक हो सकती है ।

Final Words

आज इस Post में मैंने आपको Free Blog Website Kaise Banaye Step By Step पूरी जानकारी दी ।

अगर आपको मेरी ये पोस्ट Free Blog Website Kaise Banaye पंसद आई तो इसे शेयर जरूर करें और यदि आपको Blog बनाने में कोई भी Problem आती है तो नीचे Comment Box में Comment करें ।

Tags : Blog kaise banaye, blog kaise banaye step by step in hindi, free blog kaise banaye, mobile se blog kaise banaye, blog kaise banaye in hindi, free blog website kaise banaye, blog kaise banaye hindi me, news blog kaise banaye

Ashish Kumar is the Founder of HindiCraze. He is a full-time blogger and SEO. He is sharing knowledge via this blog. He have another blogs too.

Leave a Comment