Blog के लिए अच्छी Web Hosting कैसे चुनें (How To Choose A Best WordPress Hosting)

Written by Ashish Kumar

Published on:

Best Web Hosting Kaise Chune In Hindi | How to choose a best web hosting service in hindi


How to choose a best web hosting service

यदि आप नई Website बनाकर Online पैसे कमाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको Web Hosting खरीदनी पड़ेगी । इसलिए इस Post में हम जानेंगे Best Web Hosting Kaise Chune…


अगर आपकी Website पर Traffic ज्यादा आने से आप Slow Speed से परेशान है और सही Web Hosting चुनना चाहते हैं  तो आज इस Post में हम जानेंगे कि Best Web Hosting कैसे चुनें ?

इस Post में, मैं आपको कुछ ऐसे कारण और और जानकारी दूंगा ताकि आप एक अच्छी Web Hosting चुन सकते हैं ।

अच्छी Web Hosting कैसे चुनें ? (How To Choose A Best Web Hosting)

Best Web Hosting Select करना कोई ज्यादा मुश्किल नहीं हैं बल्कि यह बहुत ही आसान है । इसके लिए आपको Web Hosting से जुड़ी कुछ Basic जानकारियां होनी चाहिए ।

तो चलिए पहले नीचे दिए Points को Follow कीजिए और समझिए…

Hosting Special Discount Offer

यदि आप Bluehost, Hostinger, Greengeeks या Hostgator से Hosting खरीदना चाहते हैं और Special Offer पाना चाहते हैं तो मुझे Messenger या Mail पर Contact करें – Messenger


1. जानें कि आपको किस प्रकार की होस्टिंग की आवश्यकता है ?

Web Hosting खरीदने से पहले अपनी जरूरत को पहचानना जरूरी है । सबसे पहले आपको ये पता होना चाहिए कि आपको कैसी Web Hosting की जरूरत है ।

जैसे यदि आप नए Blogger है और हाल ही में अपना Blog Start किया है तो आपको Shared Web Hosting खरीदना चाहिए क्योंकि शुरुआत में नए Blog पर Traffic आने में समय लगता है, 

इसलिए नए Blog पर Traffic कम होता है जिसे Shared Hosting आसानी से सम्भाल सकती है ।

जब आपकी Website पर ज्यादा Traffic आने लग जाये तब आप अपने Plan को Upgrade करके VPS, Dedicated और Cloud Hosting खरीद सकते हैं ।

लेकिन यदि आप केवल WordPress Website बनाना चाहते हैं तो आपके लिए Shared Hosting ही बेहतर है ।

लेकिन यदि आप नई Website नहीं बना रहे हैं और आपकी Website पर ज्यादा ट्रैफिक आने लगा है तो आपको VPS, Dedicated या Cloud Hosting पर Migrate करना चाहिए ।

Shared Hosting के लिए आप नीचे दी Hostings में से किसी को भी चुन सकते हैं लेकिन हम Beginners को Hostinger की सलाह देंगे क्योंकि यह Companies Cheapest Price में सबसे बढ़िया Hosting Provide करवाती है ।

  • Hostinger
  • Hostgator
  • Bluehost


2. Web Hosting की Quality पहचाने

यह बहुत ही जरूरी है कि Hosting खरीदने से पहले आपको Web Hosting की Quality और Features को पहचानना चाहिए ताकि आप सही Hosting चुन सकें । 

तो चलिये यहाँ मैं आपको Best Web Hosting की विशेषताएँ (Qualities) बता रहा हूँ 

1. Number of Sites

इसका मतलब है कि आप किसी Web Hosting के Plan में कितनी Websites को Launch कर सकते हैं । सभी Hostings अलग – अलग Plans के हिसाब से Websites Launch करने की सुविधा देती है ।

यदि आप एक से ज्यादा Website Host करना चाहते हैं तो आपको ऐसी Hosting Choose करना चाहिए जिसमें ज्यादा Website Host करने की सुविधा हो । इसके लिए आप ये देखें कि कौनसी Hosting सही कीमत में ज्यादा Website Launch करने की सुविधा दे रही है ।

ज्यादातर Hostings अपने Medium Plan में ही ज्यादा Website Host करने की सुविधा देती है । इसलिए ऐसी Hosting Choose करें जो सही Price के साथ ज्यादा Website Launch करने की सुविधा देती है ।

2. Storage

Web Hosting में हमारी Site के Data को Store किया जाता है इसलिए हमें Storage की आवश्यकता पड़ती है । 

ये अलग – अलग तरह की Sites पर Depend करता है कि उन्हें कितनी Storage की आवश्यकता है जैसे यदि आप कोई Movie Download या Photos Site बनाते हैं तो इसके लिए आपको ज्यादा Storage की जरूरत पड़ेगी ।

और यदि केवल Blogging के लिए ही Site बनाते हैं तो कम Space की जरूरत पड़ेगी । एक Post में यदि आप 3, 4 Images का उपयोग करते हैं तो यह 4, 5 MB हो जाता है इस तरह एक Web Page कुछ MB का हो सकता है ।

इसी तरह आपकी Site में कितने सारे Web Pages बनेंगे इसलिए अपनी Site के According ही Storage Select करें ।

3. Up Time

आपकी Site 24 घण्टे में कितने देर Online रहती है उसे ही Up Time कहते हैं । सभी Web Hosting Companies 99.9% Up Time की Guarantee देती है लेकिन कुछ ही Web Hosting इस पर खरी उतरती है ।

इसलिए Hosting खरीदने से पहले Reviews पढ़कर Confirm कर लें कि वह कंपनी वास्तव में कैसा Up Time देती है । Up Time के मामले में Siteground, FastComet, A2 Hosting, HostermadaHostinger, Hostgator, Bluehost, Greengeeks Hostings के Reviews काफ़ी शानदार रहे हैं ।

4. Bandwidth

Bandwidth का मतलब होता है कि एक Time में Site और Users के बीच कितना Data Transfer होता है । यदि Bandwidth अधिक होगा तो जाहिर सी बात है Website और User के बीच में ज्यादा Data Transfer होगा 

जिससे User आपकी Site को जल्दी जल्दी Access कर पायेगा और ज्यादा Visitors के आने पर भी Website Down नहीं होगी ।

5. Customer Support

यदि Web Hosting में किसी तरह की Technical समस्या आती है और वह आपसे Solve नहीं हो पाती या फिर उसे केवल Web Hosting Company ही ठीक कर सकती है, तो ऐसे में किसी भी Web Hosting को बेहतर Customer Support देना चाहिए ।

इसलिए Hosting Choose करने से पहले ये भी देखें कि क्या वह Hosting Company अच्छा Customer Support देती है । वैसे तो सभी Companies 24×7 Customer Support देने की बात करती है लेकिन ऐसा हो जरूरी नहीं हैं ।

इसलिए बेहतर Customer Support वाली Web Hosting को चुनें । Hostinger, Hostgator, Bluehost, GreengeeksCloud Hosting बहुत जानी पहचानी Hosting Companies है जो बेहतर 24×7 Hours Customer Support Available करवाती है ।

6. Daily Backups

यदि आपको किसी Web Hosting में Free Daily Backups की सुविधा मिल रही हो तो ये आपके लिए बहुत ही अच्छा है ।

जहाँ आपकी Website Host होती है वह भी एक Computer ही होता है और वहाँ से भी आपका Data Delete हो सकता है या कोई Technical Error आ सकता है ।

इसलिए Web Hosting Companies हमें Backup की सुविधा देती है ताकि कोई Error आने पर 
हम अपनी Website का लेकिन कई Web Hostings में इसके लिए हमें अलग से Payment करना पड़ता है

लेकिन ऐसी भी Web Hostings है जो कि Free में Daily Backup की सुविधा देती है ।

7. Free SSL Certificate

SSL Certificate एक Security Feature होता है जिससे हमारी Site और Users का Data Safe रहता है । यदि किसी Website में URL के आगे Lock लगा हुआ है तो इसका मतलब है कि उस Website का और आपका Data Safe है ।

आप मेरी Website के URL के आगे भी ऐसा ही Lock देख सकते हैं जिससे पता चलता है कि आपका और मेरी Website का Data Secure है ।

यदि आपने अपनी Website पर SSL Certificate नहीं लगाया है तो Google Website पर आने वाले Visitors को Warning भेजता है कि आपका Data इस Website पर Safe नहीं हैं ।

Google भी इस तरह बिना SSL वाली Sites पर जाने से रोकता है और ऐसी Websites को Rank भी नहीं करता है । किसी भी Website पर SSL Certificate Installed होना बहुत ही जरूरी है ।

इसलिए Hosting लेने से पहले Check कर लें कि आप जिस Company से Hosting लेना चाहते हैं क्या वह Free SSL Certificate दे रही है

वैसे तो आजकल लगभग सभी Web Hosting कंपनियाँ Free में SSL Certificate Provide करती है लेकिन आप Check जरूर करें ।

3. Server Location देखें

Server Location Data Center की जगह होती है जहाँ आपकी Website को Store करके रखा जाता है । 

यदि यह Server आपकी Website पर आने वाले Visitors के नजदीक हुआ तो Website की Speed Fast होगी और यदि दूर हुआ तो Website की Speed धीमी होगी ।

जैसे मान लीजिए आपकी Website पर आने वाला Traffic India से है तो आपको India या फिर इसके बाद जैसे Singapore Hosting Location को चुनना चाहिए क्योंकि ये India के सबसे नजदीक है ।

आपकी Website पर जिस Country से ज्यादा Traffic आता है तो उसी Country की Location या फिर नजदीक वाले Server Location को Select करना चाहिए ।

4. WordPress Hosting Provide करें

वैसे तो आजकल सभी Web Hosting Companies WordPress Install करने की सुविधा देती है लेकिन कुछ Companies होती है जो Starter Plans में WordPress Hosting नहीं देती है ।

वर्तमान में लगभग 35% Websites WordPress पर ही Hosted है । इसलिए ये सुनिश्चित करना आवश्यक है कि आपको भी WordPress Hosting Provide की जा रही है कि नहीं ।  

और WordPress Hosting के साथ ही यह भी देखें कि इसका Latest PHP Version भी Provide करती हो ।

5. Email Hosting Provide करती हो

Email Hosting आपकी Website या Business को एक Professional Email Provide करती है जिसे आप अपनी Web Hosting से ही Manage कर सकते हैं ।

कुछ Hosting Companies आपको ज्यादा Emails बनाने की सुविधा देती है तो कुछ कम और कुछ Companies जैसे Siteground, Fastcomet Unlimited Email Accounts बनाने की सुविधा देती है ।
Email Hosting सभी Websites के लिए बहुत ही Important होती है क्योंकि यह आपकी Website को एक Professional Brand के तौर पर प्रदर्शित करती है जिससे आपके Visitors और Advertisers की नजर में आपकी Website की Value बढ़ जाती है ।

इसलिए यदि आपको Web Hosting के साथ ही Free Email Hosting की सुविधा मिल रही हो तो आपके लिए फायदेमंद रहेगा ।

6. Best Hosting Companies को ही चुनें

जब आप अपनी जरूरत के अनुसार Hosting चुन लें तो उसके बाद उसे Best Hosting Companies से ही खरीदें ।

Web Hosting का Market काफी बढ़ा हो चुका है इसलिए किसी भी Free Hosting के चक्कर में गलत Hosting ना चुनें ।

बल्कि जो Popular Web Hostings है उनके Reviews पढ़कर और देखकर ही Web Hosting चुनें । Popular Web Hosting के ढ़ेर सारे Reviews आपको देखने और पढ़ने के लिए मिल जाएंगे ।

यहाँ मैंने तीन Web Hostings के Review लिखे हैं जो Bigginers के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद हैं इन्हें जरूर पढ़ें –

यदि आपका बजट बहुत ही ज्यादा कमजोर है तो मैं आपको Hostinger ही Suggest करूँगा जो सबसे कम कीमत में सबसे बढ़िया Web Hosting Provide करती है ।

और यदि आप Long Time के लिए अच्छी Web Hosting लेने में सक्षम है तो सबसे पहले Bluehost, फिर Hostgator और फिर Hostinger Suggest करूँगा ।

FAQ’s Related Web Hosting


1. क्या Domain Name और Web Hosting एक ही Company से लें ?

जी नहीं, आप Domain Name और Hosting अलग – अलग Company से खरीद सकते हैं । Domain Name खरीदने के लिए मैं आपको Namecheap Suggest करूँगा 

क्योंकि ये बहुत कम Price में Domain के साथ Free Domain Privacy भी उपलब्ध करवाते हैं जो किसी भी और Company में Available नहीं हैं ।

2. Shared Hosting खरीदें या केवल WordPress Hosting ?

दोस्तों Shared Hosting में ही आप WordPress Site को भी Host कर सकते हैं लेकिन WordPress Hosting में केवल WordPress Site को ही Host कर पाएंगे ।

इसलिए मेरी सलाह है यही है कि आप Shared Hosting ही खरीदें क्योंकि यदि बाद में आप दूसरी Website Host करना चाहेंगे तो वो भी कर सकते हैं ।

3. Single Website Hosting खरीदें या फिर Unlimited Website Hosting ?

यदि आप केवल एक ही Website Host करना चाहते हैं और आगे चलकर भी कोई और दूसरी Website Host नहीं करेंगे तो Single Site Hosting खरीद सकते हैं लेकिन यदि Unlimited या एक से ज्यादा Website Hosting खरीदेंगे तो आपके लिए ये अच्छा होगा 

क्योंकि अगर कुछ दिनों बाद आप ओर भी Websites Host करना चाहें तो उसके लिए अलग से Hosting खरीदने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी । अलग से दोबारा Hosting खरीदेंगे तो ये आपको और भी महंगी पड़ जाएगी ।

4. क्या Web Hosting खरीदने के लिए Credit Card होना आवश्यक है ?

जी नहीं, आजकल लगभग सभी कंपनियाँ Credit Card के अलावा भी और कई तरह के Payment Option देती है जैसे – Paypal, Debit Card, Net Banking, Wallets (Paytm, PhonePe, Google Pay etc.).

आप इनमें से किसी भी Option से Payment करके Hosting खरीद सकते हैं ।

Conclusion

मैं उम्मीद करता हूँ कि ये Post Best Web Hosting कैसे चुनें Web Hosting खरीदने में आपकी Help करेगा । यदि आप ऊपर दिए गए Points को ध्यान में रखकर Hosting चुनते हैं तो आप अच्छी Web Hosting चुन पाएंगे ।

यदि आपको Web Hosting चुनने में किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो Comment में जरूर बताएँ या फिर Footer में दिये Link हमसे Contact भी कर सकते हैं ।

आपको ये Article Best Hosting Kaise Chune पसन्द आया हो तो इसे Share जरूर करें ताकि और Web Hosting खरीदने वाले भी Web Hosting के बारे में जान सके और उनके लिए अच्छी Web Hosting खरीद सके ।

Ashish Kumar is the Founder of HindiCraze. He is a full-time blogger and SEO. He is sharing knowledge via this blog. He have another blogs too.

Leave a Comment