Airtel Payment Bank में Account कैसे खोलें 2022 – How to Open Airtel Bank Account

Written by Ashish Kumar

Published on:


Airtel Payment Bank Me Account Kaise Khole – How to Open Airtel Payments Account in Hindi

Airtel Payment Bank Account Kaise Khole - How to Open Airtel Payments Account


Airtel Bank Account Kaise Khole 2022: आप सभी जानते हैं कि Airtel अभी तक का सबसे Fast Network Provider है लेकिन अब Airtel ने अपनी Airtel Payments Bank सुविधा की शुरुआत की है ।

तो आज इस Post में हम जानेंगे कि Airtel Payment Bank Kya Hai और Airtel Payment Bank Me Account Kaise Khole.

{tocify} $title={Table of Contents}

About Airtel Payment Bank Service:

Airtel ने गांव – गांव, दुुकान – दुुकान इस सुविधा को उपलब्ध कराने की बात कही है । आपने भी Tv पर Airtel Payments Bank का Ad तो जरूर देखा होगा तो दोस्तों चलिये जानते हैं कि Airtel Payment Bank Kya Hai और Airtel payment bank account kaise khole


यहाँ Airtel Payment Bank Kya Hai के बारे में दी जा रही जानकारी Airtel App के माध्यम से Research करके दी जा रही है इसलिए यह बिलकुल सही है । 


लेकिन दोस्तों Airtel Company कभी भी अपनी किसी भी Service में कोई भी Change कर सकती है इसलिए हम आपको समय – समय पर Updates देते रहेंगे ।



Airtel Payment Bank क्या है


Airtel भारत में दूसरी सबसे बड़ी Telecom Company है । Airtel की ही एक Company Bharti Airtel Enterprises के द्वारा सबसे पहले Airtel Payment Bank सेवा की शुरुआत की गई  है । 

Airtel Payment Bank में अन्य Bank के खातों की तरह ही पैसे जमा कर सकते हैं और निकाल भी सकते हैं । Airtel Payment Bank का उपयोग करके एक Account से दूसरे Account में पैसे भी Transfer किये जा सकते हैं ।




Airtel Payment Bank में मिलने वाली सुविधायें –

  1. Airtel Money Wallet
  2. Insurance Premium
  3. Airtel Thanks App
  4. Recharges ( Mobile & DTH )
  5. Travel Booking
  6. Utility Bill Payment
  7. Saving Accounts
  8. FASTag
  9. Airtel UPI Referral
  10. Virtual Debit Card

आप सभी जानते हैं कि आजकल सबसे ज्यादा Mobile का ही Use किया जा रहा है और कई Airtel Users तो Airtel Payment Bank का ही उपयोग करते हैं 

क्योंकि यदि हम Airtel Thanks App का उपयोग करके Recharge करते हैं तो हर Recharge पर 50 रूपये के कई Cashback Coupon मिलते हैं जिनका उपयोग करके हम Airtel Recharges पर 50 रुपये का Discount पा सकते हैं ।

Airtel ने Airtel Bank की सभी सुविधाएं Website और Android Useres के लिए Airtel Thanks App के माध्यम से उपलब्ध करवाई है । Airtel Thanks App Download करने के लिए यहाँ Click करें ।


Airtel Payment Bank Ke Fayade

1. Cash: Airtel Payment Bank में अन्य बैंकों की तरह ही कैश जमा किया जा सकता है व निकाला भी जा सकता है ।

2. No Minimum Balance: आप सभी जानते हैं कि सभी बैंकों में आपको Minimum Balance रखना पड़ता है नहीं तो आपका Account Deactivate कर दिया जाता है 

लेकिन Airtel Payment Bank में यदि आपका Balance 0 ( Zero ) है तो भी आपका Account Deactivate नहीं होगा ।

3. Interest: Airtel Payment Bank में आपको 2.5 % तक का ब्याज भी मिलता है ।

4. No Waiting Airtel Payment Bank में आपको दूसरे बैंकों की तरह Line में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ती ।


5. Debit Card: Airtel Payment Bank में आपको एक Online Virtual Debit Card भी दिया जाता है जिसका उपयोग करके Online Transactions किये जा सकते हैं ।

6. Bima: Airtel Payment Bank में आपको 1 लाख रूपये तक का Free बीमा भी मिल जाता है ।

7. Recharges & Bill Payment’s :  Airtel Payment Bank से Airtel Thanks App का इस्तेमाल करके आप Online Transaction, Recharge, DTH Recharge, Bill Payment, आदि कर सकते हैं ।


8. Payment On Shops : Airtel Payment बैंक से किसी भी Shop पर Payment भी किया जा सकता है ।

9. Travel Booking : Airtel Payment Bank की मदद से Online Train Tickets, Ola Cabs, Bus Tickets, Hotel’s आदि की Booking कर सकते हैंं ।

10. Financial Services : Airtel Payment Bank का उपयोग करके आप Financial Services जैसे – 2 Wheeler Insurance, Hospicash Insurance ( Hospital Insurance ) आदि का लाभ उठा सकते हैं ।

11. Insurance : Airtel Thanks App के जरिये आप Insurance Premium का भुगतान कर सकते हैंं ।

12. Loan : अगर आप Loan लेना चाहते हैं तो Airtel Payment Bank आपको Loan लेने की सुविधा भी देता है ।

जिसमें Home Loan 30 साल के लिए, Gold Loan 10 साल के लिए और Property के Against Loan 20 साल के लिए और साथ ही Affordable Housing Loan की सुविधा भी मिलती है ।

Airtel Payment Bank Account खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज –

➢ आधार कार्ड, Voter ID, Pan Card या कोई भी Government Proof ID

Airtel Payment Bank Account

• Google People Card क्या है व कैसे बनाएं पूरी जानकारी हिंदी में



Airtel Payment Bank Me Account Kaise Khole [Airtel Payment Bank Account Kaise Khole]


Airtel Payment Bank Account बनाना 
बहुत ही आसान है । अब में आपको Airtel Thanks App और Website दोनों से Account खोलने के बारे में बताऊंगा तो चलिये जानते हैं कि Airtel Payment Bank Account Kaise Khole



Airtel App के माध्यम से – 

1. सबसे पहले यहाँ Click करें और My Airtel App Download करें ।

2. अब Airtel App Open करें और अपने Mobile No. डालकर Send OTP पर Click करें ।


3. अब आपको भाषा Select करने के लिए कहा जायेगा आपको जो भी भाषा Select करनी हो उसे Select कर लें ।

4. अब नीचे आपको कुछ Option Dikhenge वहाँ Bank वाले Option पर Click करें ।



Airtel Payment Bank Account


5. अब आपको यहाँ आपकी Details डालनी है जैसे नाम, Date Of Birth, Pin Code Proof ID और आपने जो ID दी है उसके Document No. आदि डालें और Continue पर Click करें ।



Airtel Payment Bank Account In Hindi

6. अब अपना एक 4 अंको का M Pin set करें और Continue पर click करें ।

अब आपका Airtel Payment Bank का Account बनकर तैयार है । इसमें आप पैसे अपने किसी भी बैंक से Add कर सकते हैं । Shop से या फिर अपने दोस्तों, परिवार आदि से पैसे डलवाकर जमा कर सकते हैं । इसमें पैसे रखने पर आपको  ब्याज भी मिलेगा व इसके जरिये कहीं भी Payment कर सकते हैं ।



Website के माध्यम से – 


Mobile Users आसानी से Airtel Payment Bank Account खोल सकते हैं वैसे ही Website की मदद से भी Simple से Steps Follow करके अपना Account खोल सकते हैं चलिये जानते हैं कि Website का उपयोग करके Airtel Payment Bank Account कैसे खोलें –

1. सबसे पहले Airtel की Official Site पर जाएँ और कोने में Register पर Click करें ।



Airtel Payment Bank Account


2. अब अपने Airtel No. डालें ।


3. अब कोई भी एक Document जैसे Adhar Card, Pan Card, Voter ID, Driving License या Passport No. डालें और Next पर Click करें ।

Airtel Payment Bank Account

4. अब अपना Name, Email, ID Proof, Document No. Etc डालें और Continue करें । इसके बाद अपना mPin set करें ।

5. अब आपका Airtel Payment Bank Account बनकर तैयार है ।


Airtel Recharge Offers & Rewards :

यदि हम Airtel App के माध्यम से Recharge करते हैं तो हमें कई सारे Offers देखने को मिलते हैं । जिनमें ₹ 249 से शुरू होने वाले Recharges पर 50 रुपये का Discount और साथ ही Amazon Prime Membership, Airtel Xtream Subscription, Zee5 Premium Free मिलते हैं ।

इन्हें आप नीचे Images में देख सकते हैं ।

जब हम Airtel  Payment  Bank  के App Airtel Thanks का उपयोग करके Recharge करते हैं तो हमें कुछ Rewards मिलते हैं जिनके तीन Stage होते हैं : –

1. Silver

जब आप Airtel App से पहली बार Recharge करेंगे तो आपको 1st Stage का Reward मिलेगा जिसमें आपको तीन Offer मिलते हैं –

  • Free Hellotunes लगा सकते हैं ।
  • Free Wynk Music – Wynk Music पर Free गाने सुन पाएंगे ।
  • Free Airtel Xtream – मतलब आप बिना अलग से Payment किये Airtel TV देख पाएंगे ।


2. Gold

जब आप दूसरा Airtel Recharge करेंगे तब यह Award Activate होगा । इसमें आपको ऊपर के तीन Offers के अलावा 2 Offers और मिलते हैं जो आपके लिए उपयोगी भी हो सकते हैं –


  • Free Online Courses by Shaw Academy – इसका उपयोग करके आप कोई भी Online Course Join कर सकते हैं जैसे – सिलाई, Computer etc.
  • Rs. 150 Cashback On Fastag – यदि आपके पास 4 Wheeler Vehicle है तो शायद ये आपके लियर अच्छा Offer हो सकता है ।

3. Platinum

यह Reward आपको तब मिलता है जब आप अपने Airtel Prepaid Account से Postpaid Account पर Switch करते हो । इसमें आपको ऊपर दिए Offers के अतिरिक्त 5 Offers और मिलते हैं –

  • VIP Service
  • Wynk Premium – Ad Free Music
  • Airtel Secure
  • Juggernaut Books
  • Amazon Prime at No Extra Cost


Final Words : 


उम्मीद करता हूँ कि आपको हमारी ये Post Airtel Payment Bank Kya Hai और Airtel Payment Bank Me Account Kaise Khole 2022 जरूर पंसद आई होगी । 

यदि इस Post से आपकी Help हुई हो तो इसे आपके दोस्तों और Social Media पर जरूर Share करें. Airtel Bank Account Kaise Khole Post को पढ़ने के बाद भी Account खोलने में आपको कोई Problem आती है तो हमें Comment में जरूर बताएँ हमें आपकी मदद करके ख़ुशी होगी ।

ऐसी ही नई – नई जानकारियाँ Facebook पर पाना चाहते हैं तो हमारे Facebook Page को जरूर Like करें ।

इन्हें भी पढ़ें 

Ashish Kumar is the Founder of HindiCraze. He is a full-time blogger and SEO. He is sharing knowledge via this blog. He have another blogs too.

Leave a Comment